अगर आपका भी बजट कम हो और आपका भी मन बाइक लेने को हो रहा है तो घबराने की बात नहीं है ।इसकी प्राइस भी बहुत ही कम है और इसमें भरपूर माइलेज 70किमी प्रति लीटर की देखने को मिल जाएगा । बाइक में 110CC की इंजन ,90 किमी की टॉप स्पीड ,फीचर्स और बहुत कुछ आइए TVS SPORTS के बारे में जानकारी प्रापत करते है।
इंजन और परफॉर्मेंस
Tvs Sports बाइक में 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, फ़्यूल-इंजेक्टेड स्पार्क इग्निशन इंजन दिया गया है जो 8.18 bhp @ 7350 rpm की अधिकतम पावर और 8.7 Nm @ 4500 rpm अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती हैं इसमें 4 मैनुअल गियर दिए है। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph की है। इसमें 10 लीटर फ्यूल टैंक कैपिसिटी दिए गए। बाइक की माइलेज की बात करे तो 70 किमी प्रति लीटर की मिलती है।
डिजाइन और फीचर्स
Tvs Sports को बेहद ही साधारण तरीके से डिजाइन किया गई नए मॉडल में कुल 2 वेरिएंट लॉन्च किए हुए प्रत्येक वेरिएंट में 4 कलर ऑप्शन मिल जाता है। बाइक में हेलोजन हेडलैंप, टेल लैंप और इंडिकेटर दिए जाते है। एनलॉग स्पीडोमीटर ओडोमीटर मिलते है। आरामदायक राइड के लिए चौड़ी सीट भी मिलती है।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
Tvs Sports में ब्रेकिंग के लिए SBT ब्रेकिंग दिए जाते है। फ्रंट में 130mm की ड्रम ब्रेक और पीछे की तरफ 110mm की ड्रम ब्रेक मिलते हैं। गांव और शहरों दोनों के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक ऑयल डांपेड और रियर में 5 स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शोक एडजॉबर मिलते है जिसे काफी आरामदेह राइड किया जा सकता है।
बाइक की किफायती कीमत
इस बाइक की ₹ 76,086 होने वाला है। अगर आप इसे किस्तों में लेना चाहते है तो 6000 रुपए डाउनपेमेंट करके 2502 रुपए की आसान किस्तों में 3 वर्ष में चुकता किया जा सकता है।