दोस्तो अगर आप एक ऐसे बाइक लेने को सोच रहे है जो माइलेज भी देती हो और उसका मेंटेनेंस खर्च भी कम आता हो तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि इस लेख में Hero Splendor Plus के इंजन, सस्पेंस और ब्रेकिंग प्राइस के बारे में बताएंगे आइए शुरुआत करें है।
इंजन और परफॉर्मेंस
Hero Splendor Plus me 97.2 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8.02 PS @ 8000 rpm की अधिकतम पावर और 8.05 Nm @ 6000 rpm टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक में 4 स्पीड मैनुअल गियर दिए है तथा इसमें 9.8 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी दिए जाते है, 60 किमी प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती है। Hero Splendor Plus की टॉप स्पीड 87किमी प्रति घंटा है।
डिजाइन और लुक
बाइक को सिंपल डिजाइन दिया गया है जिस कंफर्टेबलिटी में सर्वोत्तम है । बाइक की टैंक के ऊपर नए ग्राफिक दिए गए है जिस बाइक आकर्षक लगने लगती है ।बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिया जाता है। बाइक में एलईडी हैडलैम्प ,डीआरएल, टेल लाइट और हेलोजन इंडीकेटर दिया जाता है।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
Hero Splendor Plus में IBS ब्रेकिंग सिस्टम दिए जाते है जिसमें दोनों व्हील में 130mm की ड्रम ब्रेक मिलते है। आरामदायक राइड के लिए चौड़ी सीट के साथ फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शोक एडजॉबर और रियर में एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शोक एडजॉबर मिलते है।
फीचर्स
Hero Splendor Plus में एनलॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर टेकोमीटर दिए जाते है तथा एलइडी हेडलैंप डीएरअल, टेललैंप भी मिलते है। इसमें 785 mm की सीट हाइट दिया जाता है जिसमें छोटे हाइट के राइडर भी आसानी से राइड कर सकते हैं।
Hero Splendor Plus की कीमत और कलर ऑप्शन
बाइक की कीमत ₹ 84,139 से शुरुवात होती हैं। इसमें 6 कलर ऑप्शन भी मिलता है। अगर आप बाइक फाइनेंस पर निकलना चाहते हैं तो 10000 रूपये डाउनपेमेंट करके 2677 रुपए प्रति महीना जमा करके चुकता किया जा सकता है।
READ MORE
Best 3 Electric Scooter Under 70000 मिडिल क्लास फॅमिली के लिए 3 नए स्कूटर
Best Scooty For Ladies 2025 -जानिए लेडीज के लिए कोन सी स्कूटी बेस्ट है।