साल के अंत में कावासाकी ने भी Kawasaki KLX 230 मॉडल को लॉन्च कर दिया है जिसकी कड़ी टक्कर कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुए हीरो की xplus 200 4v से किए जा रहे है। कावासाकी बाइक में 233cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ उतारा गया है, जो 18.1bhp की पावर और 18.3Nm का टॉर्क देता है। ट्रासंमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। आइए मित्र कुछ प्रमुख जानकारी को जानते है।
डिजाइन और लुक
Kawasaki KLX 230 बाइक को खास तौर पर ऑफ रोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है। बाइक को स्लिक और मजबूत डिजाइन दिया गया है। इसमें बेहतरीन लुक के लिए हेक्सागोनल हेडलाइट और उसके चारों ओर प्लास्टिक काउल देखने को मिलेगा। इसमें लंबा फ्रंट फेंडर है, जो इसे ऑफ-रोडर बनाता है। इसमें स्लिम सीट और ऊपर उठे हुए एग्जॉस्ट हैं और इसमें स्विचैबल डुअल चैनल एब्स , LCD डिसप्ले अन्य नई फीचर्स से लैस किया गया है।
इंजन और परफॉर्मेंस
Kawasaki KLX 230 बाइक में में 233cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है, जो 18.1bhp की अधिकतम पावर और 18.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। लंबी दूरी तय करने के लिए फ्रंट टेलिस्कोप और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाता ।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
Kawasaki KLX 230 बाइक में बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए है।21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक व्हील्स पर रोड-बायस्ड टायर्स लगाए गए हैं, जो ऑफ-रोड और ऑन-रोड दोनों के लिए उपयुक्त है। आगे की तरफ 37mm ki टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ 250mm ka ट्रैवल वाला मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है जिसे ऊबड़ खाबड़ और हाइवे दोनों के लिए बेहतरीन कारागार साबित होता है।
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
Kawasaki KLX 230 में आधुनिक फीचर्स से लैस किए गया है मोनोटोन LCD डिसप्ले जो ब्ल्यूटूथ कनेक्टीविटी और डुअल चैनल Abs दोनों को प्रदर्शित करता है। बाइक को मात्र 139 kg ki बनाया गया है जिसे ऑफ रोड , ऑन रोड दोनों में ही आसानी से कंट्रोल किया जा सके । बाइक को स्मूद राइड के लिए सीट की ऊंचाई 880 mm की है।
किफायती प्राइस और मुकाबला
Kawasaki KLX 230 की प्राइस 3.30लाख रुपए है जो इसे प्रीमिनियम सेगमेंट में रखता है। बाइक की मुकाबला रॉयल एनफिल्ड हिमालयन के साथ किए जा रहे है।
read more
Best 3 Electric Scooter Under 70000 मिडिल क्लास फॅमिली के लिए 3 नए स्कूटर
Best Scooty For Ladies 2025 -जानिए लेडीज के लिए कोन सी स्कूटी बेस्ट है।