दोस्तो नए वर्ष में आप भी एक स्पोर्टी बाइक की तलाशा कर रहे है तो Tvs Ronin 225 New Model 2025 एक अच्छी विकल्प साबित हो सकती है क्योंकि इसमें दिए हेवी इंजन का कोई जवाब नहीं है। लुक वाइस भी बाइक बहुत ही बवाल लगती है। इसमें नए आधुनिक वॉयस अशिष्ट था राइड अशिष्ट, स्मार्ट कनेक्ट जैसे फीचर्स से लैस किए गए हैं। बाइक की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटे की होने वाली है। आइए बाइक की प्राइस,सस्पेंशन तथा परफॉर्मेंस के बारे में समझते हैं।
Table of Contents
Tvs Ronin 225 New Model 2025 की डिजाइन तथा ब्रेकिंग सिस्टम
बाइक की डिजाइन बेहद ही खूबसूरत और शानदार होने वाला है। गोल एलईडी हेडलैंप डीएरअल, मस्कुलर टैंक तथा ग्राफिक की शोभा में चार चांद लगाती हैं। बाइक को गतिशील बनाने के साथ ब्रेकिंग सिस्टम के लिए ड्यूल चैनल Abs मिलता है। फ्रंट में 300mm तथा पीछे 240mm की डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं। बाइक में सस्पेंशन बवाल मिलता है। फ्रंट में अपसाइड डाउनफर्क सस्पेंशन और पीछे में मोनोशॉक एड्सजॉबर सस्पेंशन मिलते हैं।
Tvs Ronin 225 New Model 2025 की आधुनिक फीचर्स
बाइक में लुक के साथ आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। स्मार्ट कनेक्ट, वॉयस अशिष्ट, स्मार्ट अशिष्ट तथा इंस्ट्रूमेंट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जिसमे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीसन, माइलेज, हजार्ड लाइट इंडिकेटर, एलइडी हेडलैंप,टेल लैंप, टर्न इंडिकेटर, पास लाइट, मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए ब्लूएथ, कॉल मैसेज अलर्ट, नेविगेशन अलर्ट, तथा मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट अन्य फीचर्स लैस है यह आधुनिक बाइक।
Tvs Ronin 225 New Model 2025 की इंजन और परफॉर्मेंस
बाइक में हेवी इंजन दिया गया है जिसे बाइक बेहतरीन प्रदर्शित करती हैं। इसमें 225.9 cc की सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7750rpm पर 20.1 bhp की पावर तथा 19.93 nm की टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल गियर तथा 2 मॉड रैन और अर्बन दिए जाते है। जिससे रैन मॉड में बारिश के समय में स्लिप करने का खतरा कम हो जाता है। 14लीटर फ्यूल टैंक कैपिसिटी वाले इस बाइक में 41किमी प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती है। जबकि 2.8 लीटर रिजर्व में रहती है। यह बाइक BS6 के फेस 2 वर्शन में आती है।
Tvs Ronin 225 New Model 2025 की प्राइस तथा फाइनेंस स्कीम
बाइक के लुक देख कर आपका मन खुश हो जाएगा। बाइक की किफायती प्राइस की बात करे तो बाइक 5 वैरिएंट में आती है सबसे टॉप मॉडल TD Special Edition की प्राइस ₹ 2,04,613 है। आप इतने पैसे इक्कठे नहीं होने के बावजूद भी कुछ पैसे डाउनपेमेंट करके अपना बना सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए टीवीएस की शो रूम में पता करे।
READ MORE