Honda Activa e इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में आ रही है सबसे जबरजस्त स्कूटर। एक बार चार्ज करने पर 100किमी से ज्यादा रेंज ।

मित्रो नए वर्ष में एक ऐसी स्कूटर आने की संभावना है जो मार्केट को हिला के रख देगा क्योंकि मार्केट में पहले से भी इनकी स्कूटर राज करते आ रही है जी है आप सही समझ रहे है होंडा कंपनी की बस कुछ ही दिनों में Honda Activa e की बुकिंग शुरू हो जाएगी । इस स्कूटर में 3 kWh की Lithium Ion बैटरी दिए गई है और आधुनिक टेक्नोलोजी के शामिल किए गए हैं। आइए जानते है क्यों लोगों को जल्दी है इस स्कूटर खरीदने को, क्या इसमें नई खासियत दिए गए हैं

Honda Activa e की बैटरी और रेंज

इस स्कूटर की शानदार लुक लोगो को बेहद पसंद आ रही है। होंडा के द्वारा इस स्कूटर में 3kwh की लिथियम आयन पोर्टेबल बैटरी दिए गए है जिसे फुल चार्ज करने पर 100किमी की दूरी आराम से तय कर सकते हैं। इसमें pmsm मोटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्कूटर को आप 3 मॉड में चला सकते ईको मॉड, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड।

Honda Activa e की डिजाइन और ब्रेक

स्कूटर को बेहद ही प्यार डिजाइन किया गया है जब आप राइड करेंगे तो बिल्कुल इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीलिंग नहीं आने वाली है। स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो 80किमी प्रति घंटे की है। स्कूटर की स्पीड के साथ ब्रेकिंग के लिए cbs ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए हैं। फ्रंट में 160mm की डिस्क और रियर में 130mm की ड्रम ब्रेक मिल सकते हैं।स्कूटर राइड करते समय झटके से बचने के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में एडजस्टेबल हाइड्रोलिक सस्पेंशन मिलते हैं।

Honda Activa e की नए फीचर्स

Honda Activa e को आधुनिक बनाने के लिए इसमें कई खास फीचर्स जोड़े गए हैं 5 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, बैटरी लेवल, रेंज ,समय इलेक्ट्रिक स्टार्ट स्टॉप बटन, स्पीड मॉड तथा रिवर्स मोड एलइडी हेडलैंप डीएरअल टर्न इंडिकेटर, मोबाइल कनेक्टीविटी तथा चार्ज करने हेतु usb चार्जिंग पिलिन सीट, ग्रैब रील, फुट रेस्ट , h स्मार्ट की , स्मार्ट फाइंड , स्मार्ट सैफ और कई फीचर्स से लैस किया गया है।

Honda Activa e की प्राइस और बुकिंग डेट

मीडिया के अनुशार माने तो इस स्कूटर की बुकिंग इस महीने से स्टार्ट हो जाएगी। स्कूटर की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है एक्सपेक्टेड प्राइस ₹1लाख से 1.20लाख तक हो सकती है।

READ MORE

Hero Splendor Plus Xtec New Model Price 2025आधुनिक फीचर्स के साथ लोगों की जान बन रही यह स्कूटर। मात्र 3489 रुपए देकर अपना बनाइए।

Yamaha Pg 1 Bike Price In India सबकी छूटी करने आ रही यह गजब की बाइक । लुक और स्टाइल से आप भी हो जाएंगे दीवाने

Lectrix Nduro स्टाइलिश स्पोर्टी लुक के साथ ola को मार्केट से खत्म करने आयी यह गजब की स्कूटर।

Suzuki access 125 special edition नए अवतार में नजर आ रही हैं यह गजब की मॉडल । मात्र ₹3745 में अपना बनाइए।

TVS Raider 125 iGo New Model Price 2025 नए वर्ष के नए महीने में किए गए लॉन्च, जिसकी चर्चा सारे आम हो रहा है।

Yamaha MT 15 V2 मॉन्स्टर लुक और हैवी पावरफुल इंजन के साथ 48 किमी की माइलेज प्रदान करती है यह जबरदस्त बाइक

Leave a Comment

Exit mobile version