दोस्तो जैसा की 2025 वर्ष की शुरुआत हो चुकी हैं इस नए साल में नई बाईकों की आगमन की तैयारी हो चुकी हैं। इसी आगमन में Yamaha की तरफ से Yamaha Pg 1 bike की आने की सूचना हो चुकी हैं। इस बाइक की लुक को बेहद ही शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है जिसे बाइक सुंदर ही नहीं बहुत प्यारा लगता हैं। लुक के साथ साथ इसके इंजन की पावर भी हैवी मिलने वाली है। साथ में कई आधुनिक फीचर्स इसे बहुत ही बेहतरीन बनाती हैं। आइए बाइक की जानकारी को समझे है।
Table of Contents
Yamaha Pg 1 की इंजन और परफॉर्मेंस
बाइक में 114 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन जिसमें 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व डिज़ाइन मिलते है जो 7000 rpm पर 9bhp की पावर तथा 5500 rpm पर 10nm की टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक में 4 स्पीड मैनुअल गियर दिए जाते है।
Yamaha Pg 1 की डिजाइन और ब्रेक
बाइक की डिजाइन बहुत ही प्यारी और स्पोर्टी लुक होने वाली है। बाइक में दिए गए गोल हैडलैम्प टेललैंप डीआरएल एलईडी टर्न इंडिकेटर हेलोजन के साथ आती हैं। बाइक को गतिशील के साथ सुरक्षित करने के लिए फ्रंट में हाइड्रोलिक डिस्क ओर पीछे में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं साथ में आरामदायक सीट तथा फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाता हैं।
Yamaha Pg 1 की टॉप फीचर्स
बाइक मे कई आधुनिक फीचर्स भी शामिल किए गए हैं डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जिसमे स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर, टेकोमीटर , ट्रिप मीटर, गियर पोजीसन, माइलेज, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर तथा हजार्ड लाइट इंडिकेटर, मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए ब्ल्यूटूथ मिलते हैं जिसे कॉल, मैसेज अलर्ट तथा नेविगेशन अलर्ट की भी सुविधा दी जा सकती हैं।
Yamaha Pg 1 की प्राइस और लॉन्च डेट
इस बाइक की प्राइस का खुलासा नहीं हो पाया है मीडिया के अनुसार ₹87899 से ज्यादा भी हो सकती हैं। बाइक की लॉन्च कहा जा रहा हैं इस वर्ष के मार्च महीने मे बुकिंग शुरू हो सकती है। दोस्तो अगर बाइक की पूरी जानकारी चाहिए तो कमेंट में लिख कर बताए ।
Lectrix Nduro स्टाइलिश स्पोर्टी लुक के साथ ola को मार्केट से खत्म करने आयी यह गजब की स्कूटर।