Yamaha Pg 1 Bike Price In India सबकी छूटी करने आ रही यह गजब की बाइक । लुक और स्टाइल से आप भी हो जाएंगे दीवाने

दोस्तो जैसा की 2025 वर्ष की शुरुआत हो चुकी हैं इस नए साल में नई बाईकों की आगमन की तैयारी हो चुकी हैं। इसी आगमन में Yamaha की तरफ से Yamaha Pg 1 bike की आने की सूचना हो चुकी हैं। इस बाइक की लुक को बेहद ही शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है जिसे बाइक सुंदर ही नहीं बहुत प्यारा लगता हैं। लुक के साथ साथ इसके इंजन की पावर भी हैवी मिलने वाली है। साथ में कई आधुनिक फीचर्स इसे बहुत ही बेहतरीन बनाती हैं। आइए बाइक की जानकारी को समझे है।

Yamaha Pg 1 की इंजन और परफॉर्मेंस

बाइक में 114 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन जिसमें 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व डिज़ाइन मिलते है जो 7000 rpm पर 9bhp की पावर तथा 5500 rpm पर 10nm की टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक में 4 स्पीड मैनुअल गियर दिए जाते है।

Yamaha Pg 1 की डिजाइन और ब्रेक

बाइक की डिजाइन बहुत ही प्यारी और स्पोर्टी लुक होने वाली है। बाइक में दिए गए गोल हैडलैम्प टेललैंप डीआरएल एलईडी टर्न इंडिकेटर हेलोजन के साथ आती हैं। बाइक को गतिशील के साथ सुरक्षित करने के लिए फ्रंट में हाइड्रोलिक डिस्क ओर पीछे में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं साथ में आरामदायक सीट तथा फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाता हैं।

Yamaha Pg 1 की टॉप फीचर्स

बाइक मे कई आधुनिक फीचर्स भी शामिल किए गए हैं डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जिसमे स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर, टेकोमीटर , ट्रिप मीटर, गियर पोजीसन, माइलेज, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर तथा हजार्ड लाइट इंडिकेटर, मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए ब्ल्यूटूथ मिलते हैं जिसे कॉल, मैसेज अलर्ट तथा नेविगेशन अलर्ट की भी सुविधा दी जा सकती हैं।

Yamaha Pg 1 की प्राइस और लॉन्च डेट

इस बाइक की प्राइस का खुलासा नहीं हो पाया है मीडिया के अनुसार ₹87899 से ज्यादा भी हो सकती हैं। बाइक की लॉन्च कहा जा रहा हैं इस वर्ष के मार्च महीने मे बुकिंग शुरू हो सकती है। दोस्तो अगर बाइक की पूरी जानकारी चाहिए तो कमेंट में लिख कर बताए ।

Lectrix Nduro स्टाइलिश स्पोर्टी लुक के साथ ola को मार्केट से खत्म करने आयी यह गजब की स्कूटर।

Suzuki access 125 special edition नए अवतार में नजर आ रही हैं यह गजब की मॉडल । मात्र ₹3745 में अपना बनाइए।

TVS Raider 125 iGo New Model Price 2025 नए वर्ष के नए महीने में किए गए लॉन्च, जिसकी चर्चा सारे आम हो रहा है।

Yamaha MT 15 V2 मॉन्स्टर लुक और हैवी पावरफुल इंजन के साथ 48 किमी की माइलेज प्रदान करती है यह जबरदस्त बाइक

TVS Ntorq 125 New Model 2025 स्पोर्टी लुक और अग्रेसिव इंजन के साथ घर ले जाइए मात्र 6410 रूपये में नए साल के नए ऑफर्स के साथ

Leave a Comment

Exit mobile version