अगर आप भी रॉयल एनफिल्ड जैसी बाइक लेने को सोच रहे और आपका बजट कम हो तो Tvs ronin एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है इसमें 225cc के प्रभावशाली इंजन बेहतरीन फीचर और आकर्षक क्लासिक लुक के साथ देख सकते है आइए इसकी पूरी जानकारी के बारे में जानते है ।
Tvs ronin की इंजन और परफॉर्मेंस
इस बाइक में 225.9cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो 20.1bhp और 19.93Nm जनरेट करता है जिसमें 5 गियरबॉक्स जुड़ा हुआ है । इस बाइक में 42.95 kmpl की माइलेज देखने को मिलती है ।इसकी टॉप स्पीड 120kmph है इसे 0 से 100 किमी की रफ्तार कायम करने में महज 14.59 सेकंड का समय लगता है ।बाइक की कुल वजन लगभग 159किग्रा है । बाइक की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 14 लीटर है ।
Tvs ronin की डिजाइन और लुक
बाइक की डिजाइन में खास कोई बदलाव नहीं किए गए है परंतु 2 कलर ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर और जोड़ दिए गए है जिसे बाइक और भी आकर्षक लगता है हालांकि 2 कलर्स का हटाया भी गया है बाइक की नए कलर बाइक के चार चांद लगते है।
Tvs ronin की ब्रेकिंग और सस्पेंशन
बाइक की ब्रेकिंग की बात किए जाए तो डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है तथा आगे पीछे दोनों और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं । राइड को बेहतर बनाने के लिए एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।
Tvs ronin की फीचर्स
बाइक में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए है , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें,स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर, समय फ्यूल इंडिकेटर और ब्लूटूथ कनेक्टीविटी, कॉल अलर्ट्स जैसे कई फीचर्स लैस है । रात की राइड को सुरक्षित करने के लिए एलईडी हैडलैम्प, टेललैंप और टर्न इंडिकेट भी दिए गए है ।
Tvs ronin की प्राइस
बाइक की नई अपडेट के बाद इसकी प्राइस 1.35 लाख से 1.73 लाख रखी गई ।
READ MORE