अगर आप भी पॉवरफुल इंजन की बाइक लेने को सोच रहे है तो आपके लिस्ट में bmw g 310 gs भी होगा क्युकी इसमें 313 cc का इंजन ,बेहतरीन परफॉरमेंस नई स्टाइलिश लुक और बेहतरीन फीचर्स से लेस्स किया गया है। इसकी लांच बहुत ही जल्दी होने वाली है। आइये इसकी पूरी जानकारी विस्तार में पढ़ते है।
Bmw G 310 Gs की पॉवरफुल इंजन
इस बाइक में 313CC , वाटर कूल्ड ,सिंगल सिलिंडर 4 स्टॉक इंजन देखने को मिलती है जो 9,250 आरपीएम पर 33.5 बीएचपी और 7,500 आरपीएम पर 28 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है इसमें 6 स्पीड मौनुअल गियरबॉक्स का जुड़ाव किया गया है। इस बाइक में 11.5 लीटर की फ्यूल टैंक दिया गया है बाइक की कुल वजन लगभग 175 किलोग्राम हो जाती है। इसकी टॉप स्पीड 143/kmph है।
Bmw G 310 Gs की ब्रेकिंग और सस्पेंशन
बाइक की ब्रैकिंग सिस्टम के लिए एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक मिलते है। बाइक में पहले बेहतर परफॉरमेंस के लिए आगे फोर्क सस्पेंशन , Ø 41 mm और पीछे की तरफ कास्ट अलुमुनियम ड्यूल स्विंग एआरएम मिलते जो आपके राइड को बेहतर बनता है।
Bmw G 310 Gsकी आधुनिक फीचर्स
बाइक में डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर मिलता है जिमे ओडोमीटर ,स्पीडोमीटर फ्यूल गेज , गियर पोजिशन , और सर्विस रेमिडेर शो करता है। बाइक को रातो में सुरक्षित के लिए एलईडी हेडलैम्प्स , टर्न लाइट , टेल लाइट दिए जाते है। एलेक्ट्री स्टार्ट और मोबाइल चार्ज करने हेतु usb चार्जिंग पोर्ट भी मिलते है।
Bmw G 310 Gs की प्राइस और वारंटी
बाइक की एक्सपेक्टेड प्राइस ₹ 3,30,000 है कंपनी इसे नए वर्ष 2025 में लांच करेगी। बाइक को 3 वर्ष की स्टैण्डर्ड वारंटी भी मिलती है।