Pulsar 125 New Model 2025 नए अपडेट के बाद और भी खास हो गई है यह बाइक। 50किमी प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती हैं।

दोस्तो अगर आप भी अपने दैनिक जीवन में लंबी दूरी की यात्रा करते हैं और एक ऐसे बाइक की तलाश कर रहे हैं जिसकी मेंटेनेंस खर्च कम आती हो और माइलेज ज्यादा देती है तो आपके लिए लिए बजाज की Pulsar 125 बाइक बेहतरीन विकल्प है। क्योंकि इस बाइक में मेंटेनेंस खर्च बहुत ही कम हो जाती है और लंबी दूरी तय आसान होती है। बाइक में 125cc की हैवी इंजन दिया जाता है। यह बाइक 1 लीटर में 50 किमी की माइलेज प्रदान करने की क्षमता रखती है। आइए बाइक की नए अपडेट में क्या कुछ नया देखने को मिलता है।

Pulsar 125 New Model 2025 की डिजाइन और ब्रोकिंग सिस्टम

इस बाइक की लुक में ज़्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलता हैं पर बाइक पहले से और भी स्पोर्टी बाइक की लुक देती हैं। 125cc की सेगमेंट में सबसे बवाल लुक इसी बाइक की देखने को मिल जाएगा । बाइक में कार्बन ब्लैक एडिशन वाले लुक और ग्राफिक्स शामिल किया गया है।
इस बाइक में गतिरोध के लिए cbs ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, फ्रंट में 240mm की डिस्क और रियर में 130mm की ड्रम ब्रेक तथा 17 इंच के अलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

Pulsar 125 New Model 2025 की इंजन और सस्पेंशन

बाइक में 124.4 cc की एयर कूल्ड इंजन दिया जाता है जो 8500rpm पर 11.64 bhp की अधिकतम पावर तथा 6500 rpm पर 10.8 Nm की अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं।इस बाइक में 11.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी दिए जाते हैं जिसमें 2.5 लीटर रिजर्व में संरक्षित करती है।

बाइक एक लीटर में 50 किमी की माइलेज प्रदान करती है तथा इसकी टॉप स्पीड की बात किए जाए तो 100 किमी प्रति घंटे की है। बाइक को कच्चे रस्ते से लेकर हाइवे तक राइड किया जा सकता है। आरामदायक राइड करने हेतु चौड़ी सीट तथा झटके से बचाने के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन गैस शॉक्स सस्पेंशन मिलते हैं। बाइक में आंतरिक मामले में बदलाव नहीं किया गया है।

Pulsar 125 New Model 2025 की आधुनिक फीचर्स

बाइक में नए फीचर्स अपडेट किए गए हैं। सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को हटा कर फूली इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीसन, माइलेज, लो फ्यूल, लो बैटरी इंडिकेटर, समय, सर्विस रिमाइंडर, किल स्विच हैं। बाइक में अभी भी हेलोजन हेडलैंप और टर्न इंडिकेट मिलता है तथा टेल लाइट में एलईडी लाइट दिए जाते हैं। बाइक को स्टार्ट के लिए सिर्फ इलेक्ट्रिक स्टार्ट का ऑप्शन दिया गया है। बाइक में ग्रैब रील में बदलाव कर स्प्लिट ग्रैब रील मिलते हैं।

Pulsar 125 New Model 2025 की क़ीमत

बाइक में 6 कलर ऑप्शन दिए जाते हैं सबसे टॉप मॉडल स्प्लिट ब्ल्यूटूथ मॉडल की प्राइस ₹ 1,12,630 रुपए है। ज्यादा जानकारी के लिए बजाज के शो रूम में पता करे।

READ MORE

2025 Ather 450x Price IN India बढ़ते महंगाई को देखते हुए यह स्कूटर को किया गया लॉन्च। मात्र ₹ 5100 जमा करके घर ले जाएं।

Tvs Ronin 225 New Model 2025 – pulsar 220 को मार्केट से खत्म कर रही है यह बवाल बाइक। मात्र 25000 जमा करके घर ले जा सकते हैं।

Honda Hornet 2.0 New Model 2025 लोगों को बहुत पसंद आ रही होंडा की यह स्पोर्टी बाइक मात्र ₹ 5,970 में ही आज ही घर ला सकते है।

2025 Honda Sp160 New Model Price शानदार परफॉर्मेंस और 50किमी प्रति लीटर की माइलेज के साथ घर ले जाए , सिर्फ ₹5512 रुपए में

2025 Aprilia Tuono 457 price in India रॉयल एनफिल्ड को मार्केट से बाहर करने आ रही 457cc की यह बाहुबली बाइक।

Harley Davidson X440 Price 2025 एक पावरफुल इंजन के साथ जब सड़कों पर दौड़ेंगी तो आप भी बोलोगे “क्या बाइक है यार”

Leave a Comment

Exit mobile version