यूके की कंपनी ट्रायम्फ ने घोषणा किया है triumph speed twin 900 बाइक एक बार फिर से नए अपडेट में मार्किट में लांच करेगी जिसे क्रेज़ बना हुआ है। कपनी इसमें क्या नयी अपडेट दिए है। खास कर बाइक कीप्राइस में कितना बदलाव किया गया है। और क्या नयी टेक्नोलॉजी के फीचर्स को शामिल किया है। क्या कोई आंतरिक बदलाव हुए है। आइये बाइक की पूरी जानकारी के बारे में जानते है।
Triumph Speed Twin 900 की प्रभावशाली इंजन और परफॉरमेंस
नए वर्ष में ट्रायम्फ ने triumph speed twin 900 मॉडल इंडिया में लांच करने की घोषणा कर दिए है। इसमें वही 900cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन यूनिट दी है, जो 65bhp का और 80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसमे 6 स्पीड गियरबॉक्स का जुड़ाव दिया जाता है। कंपनी द्वारा इंजन में कोई बदलाव नहींकिया गया है पर डिज़ाइन को बेहद ही खास तरिके से डिज़ाइन किया गया जिसे बाइक पहले से और अट्रैक्टिव लगने लगी है।
बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक कपीसिटी मिलती है। बाइक 24 kmpl की माइलेज के साथ आती है। बाइक की सीट की ऊंचाई ई 765mm से बढ़ाकर 780mm कर दी गई है। इसमें एक ऑप्शनल 760mm सीट भी मिलती है ,बाइक की ग्राउंड क्लेअरन्स की बात किये जाये तो 130 mm है जो बेहद कम है , गढ़ो के बीच से निकलने में प्रॉब्लम का सामना पद सकता है ।
Triumph Speed Twin 900 की डिज़ाइन और लुक
बाइक की लुक पहले से बहुत ही शानदार डिज़ाइन किया गया जिसे बाइक आकर्षित करती है। बाइक को स्पोर्टी लुक के लिए आगे की तफर डिज़ाइन किये गए है फोर्क प्रोटेक्टर और रियर फ्रेम शामिल किये गए है। अपडेट में नया डिज़ाइन किया गया फ्यूल ,टैंक नया फ्यूल फिलर कैप ,साइड कवर , थ्रोटल बॉडी कवर ,फुट पेग ,हिल गार्ड और एक नया क्लच कवर ,एक अलटरनेटर कवर ,स्प्रोकेट कवर अन्य पार्ट्स शामिल है।
Triumph Speed Twin 900 की ब्रेकिंग और सस्पेंशन
सुपरबाइक के लिए ब्रेक भी बहुत जयदा ज़रूरत होती है इसलिए ड्यूल चैनल abs ब्रेकिंग सिस्टम जिसमे फ्रंट व्हील 310mm की डिस्क और रियर व्हील 255 mm की डिस्क ब्रेक दिए जाते है। लम्बी दुरी और आरामदायक राइड के लिए अपडेट मार्ज़ोची के यूएसडी फोर्क्स के रूप में आता है। । यह पुरानी टेलीस्कोपिक इकाइयों की जगह लेता है, जबकि पीछे की तरफ मार्ज़ोची द्वारा बनाए गए दोहरे झटके भी मिलते हैं।
Triumph Speed Twin 900 की फीचर्स
इस बाइक में कई आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स शामिल किये गए है नए अपडेट किए गए मॉडल में नई अट्रैक्टिव दिखने वाला LED हेडलैंप, छोटे फेंडर और एग्जॉस्ट पाइप और ट्विक्ड इंजन केसिंग है। कलर पैलेट में तीन नए शेड भी शामिल हैं, जिसमें फैंटम ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज स्ट्राइप्स के साथ प्योर व्हाइट और एल्युमिनियम सिल्वर शामिल हैं। हार्डवेयर पैकेज को नए मार्जोची USD फोर्क्स और ट्विन स्प्रिंग्स के साथ-साथ रेडियल कैलिपर्स के साथ आगे की तरफ एक नया 320mm डिस्क ब्रेक शामिल करके अपडेट किया गया है।
यह मिशेलिन रोड क्लासिक टायर के साथ 18-17 इंच के एलॉय व्हील कॉम्बिनेशन पर चलाया गया है। बाइक को फ़ोन से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जिसमे कॉल मैसेज अलर्टस , म्यूजिक कण्ट्रोल किये जा सकते है। लम्बी दुरी को आसान बनाने के लिए क्रूज कण्ट्रोल भी शामिल किया गया है रीडिंग को स्मूथ बनाने के लिए 2 और मोड जोड़े गए है – रोड और रेन।
Triumph Speed Twin 900 की कीमत
बाइक के प्राइस में मुनाफा देखा जा सकता है अभी की कीमत 8.79लाख रूपए है इसमें 30 हज़ार से 50 हज़ार तक जुड़ेंगे ।