स्पोर्ट्स बाइक लवर की सबसे दमदार स्टाइलिश बेहतरीन बाइक लांच होने वाला है आप भी अगर स्पोर्ट्स बाइक लेने का मन बना रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद खास होने वाल है दोस्तों हम लेकर आये है Tvs Apache Rtr 160 4v अगर आप एक पॉवरफुल इंजन और स्टाइलिश बाइक की तलाश में है ये आर्टिकल आपके लिए खास है जानिए क्या है खासियत –
बाइक की इंजन की बात करे तो अपनी सेगमेंट में सबसे सर्वश्रेष्ठ पावर प्रदान करता है।159.7cc, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-वाल्व इंजन है जो 9,250 rpm पर 17.55 PS और 7,500 rpm पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जिसे 5 गियर जुडी हुई है ये अपनी सेगमेंट का एकलौता ऐसा बाइक है जिसमे 3 राइड मिलते है :स्पोर्ट, अर्बन और रेन
Tvs Apache Rtr 160 4v की डिज़ाइन :
बाइक की डिज़ाइन की तो इस मॉडल में कुछ खास बदलाव नहीं किये गए है लेकिन अपडेटेड Tvs Apache Rtr 160 4v मॉडल में डुअल-टोन ग्रेनाइट ग्रे कलर स्कीम दी गई है, जिसमें पिलियन सीट, एलॉय व्हील्स, टैंक एक्सटेंशन और फ्रंट फेंडर पर आकर्षक लाल रंग के एक्सेंट दिए गए हैं। मैट ब्लैक और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन अभी भी मौजूद है।
Tvs Apache Rtr 160 4v की फीचर :
बाइक में कई फीचर दिए गए है जिसमे TVS SmartXonnect TM तकनीक के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS नोटिफिकेशन और वॉयस की अलर्ट सुविध दिय गयी है। LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) और ब्रेक और क्लच के लिए एडजस्टेबल लीवर भी दिए गए हैं।
Tvs Apache Rtr 160 4v Price In India 2025 :
बाइक की प्राइस की बात की जाये तो 1.40 लाख रुपये दिए गयी प्राइस में खास बदलाव नई किये गए है।