YAMAHA NMax 155 की पॉवरफुल इंजन
स्कूटर में 155cc सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 14.9 bhp का अधिकतम आउटपुट और 13.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियर शिफ्ट को आसान बनाता है, जिसे आप शहरो में आसानी से राइड कर सकते है। इसकी टॉप स्पीड 100KMPH हो सकती है। जो लगभग 35 KMPL की माइलेज प्रदान करती है।

YAMAHA NMax 155 की टॉप फीचर्स
इस स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स दिए गए है ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,एलईडी हेडलैंप , टेल लाइट , टर्न इंडिकेटर मिल रहे है। इन सुविधा के अलावा राइड के दौरान आराम के लिए पिलियन ग्रैब रेल, आरामदेय सीट और फुटरेस्ट भी मौजूद है।

YAMAHA NMax 155 की प्राइस और लांच डेट
बाइक की आधिकारिक तौर पर कीमत का खुलासा नहीं हुआ है पर मीडिया अनुसार 1,60,000 रुपए से 1,70,000 रुपए एक्सपेक्टेड प्राइस है तथा जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।
