Upcoming 5 Bikes In January 2025 : नए वर्ष के जनवरी महीने में 5 ऐसे बाइक होंगे लांच जो मार्किट में तहलका मचा देंगे। रॉयल इनफिलेड ,हीरो ,केटीएम और अन्य कंपनियों के नाम शामिल

नए वर्ष में कुछ ही दिन कुछ ही घंटे बचे हुए है और आपको भी नए वर्ष बेसब्री से इंतज़ार होगा क्युकी नए वर्ष में नए तरिके अपने पसंद और पैशन को लोग चुनना चाहेगे इसलिए हम भी आपके नए वर्ष के लिए 5 बाइक ले कर आये है जो जनवरी क महीने में लांच करेंगे। इसमें रॉयल एनफील्ड , टीवीएस , हीरो और अन्य कंपनियों के नाम शामिल है। अगर आप भी बाइक लेने को सोच रहे है तो थोड़े दिन का इंतज़ार करे इस माह लांच होने के बाद ले सकते है। आइये जानते है वह कोनसी 5 ऐसी बाइक है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650

रॉयल एनफील्ड अपनी एक पीढ़ी को बढ़ाते हुए क्लासिक 650 को लांच करने का फैसला किया गया है। रॉयल एनफील्ड ने नवंबर में गोवा में मोटोवर्स 2024 में मोटरसाइकिल से पर्दा उठाया था। शॉटगन 650 के फ्रेम पर आधारित, क्लासिक 650 अपने भाई-बहन से बहुत सारे घटक उधार लेगा। क्लासिक 650 के जनवरी में भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है। बाइक में 647.95cc का एयर-ऑयल कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जायगा जो 7,250 आरपीएम पर 47 हॉर्सपावर और 5,620 आरपीएम पर 52.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 कलर ऑप्सन मिल जाते है।

ROYAL ENFIELD CLASSIC 650
ROYAL ENFIELD CLASSIC 650
  • इंजन: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में 648 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन है।
  • अधिकतम पावर: यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 47 हॉर्सपावर (HP) उत्पन्न करता है।
  • टॉर्क: इंजन 5,620 आरपीएम पर 52.3 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जनरेट करता है।
  • कीमत: क्लासिक 650 की कीमत ₹3,40,000 से ₹3,50,000 के बीच हो सकती है।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440

इस बाइक रॉयल एनफील्ड वालो ने नए अपडेट करके मार्किट में फिर से उतरने वाला है इसे मोटोवर्स 2024 में पेश किया गया था. इसकी प्राइस का खुलासा जनवरी में करने की उम्मीद है। 443 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 6,250 आरपीएम पर 25.4 बीएचपी और 4,000 आरपीएम पर 34 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में कम रेस पर सुलभ टॉर्क होनी चहिये यह उम्मीद बताई जा रही है। इसमें 5 गियर को रेप्लस करके 6 गियर दिया गया है।

  • नई अपडेट्स: रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक को नए अपडेट्स के साथ बाजार में उतारने का फैसला किया है, जिसे मोटोवर्स 2024 में पेश किया गया था।
  • इंजन: इस बाइक में 443 सीसी का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन है।
  • अधिकतम पावर और टॉर्क: इंजन 6,250 आरपीएम पर 25.4 बीएचपी की पावर और 4,000 आरपीएम पर 34 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • टॉर्क और गियरबॉक्स: बाइक में कम रेस पर सुलभ टॉर्क होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा, 5 गियर को बदलकर इसमें 6 गियर दिया गया है।
  • कीमत: इस बाइक की कीमत ₹2,10,000 से ₹2,20,000 के बीच होने की संभावना है।

केटीएम 390 एडवेंचर एस और एंड्यूरो आर

जब मार्किट में सारे कंपनियों धड़ल्ले से बाइक लांच कर रही तो केटीएम पीछे कैसे रह सकती है। KTM ने दिसंबर में इंडिया बाइक वीक में KTM 390 एडवेंचर एस और भारत में पहली बार एंड्यूरो आर का अनावरण किया। दोनों बाइक एक ही फ्रेम के ऊपर बनाया गया है। इनमें 399cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। ज़्यादा टरमैक-फ्रेंडली एडवेंचर एस में USD फोर्क्स, पीछे की तरफ मोनो-शॉक, 21-17 व्हील कॉम्बिनेशन, एक लंबा फेयरिंग, एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, लीन-सेंसिटिव ABS, क्रूज़ कंट्रोल, LED लाइटिंग और ऑन , ऑफ रोअडिंग के लिए कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए गए है।

KTM ADVENTURE 390 X
KTM ADVENTURE 390 X
  • लॉन्च: KTM ने दिसंबर में इंडिया बाइक वीक में KTM 390 Adventure S और भारत में पहली बार Enduro R का अनावरण किया।
  • फ्रेम और इंजन: दोनों बाइक्स एक ही फ्रेम पर आधारित हैं और इनमें 399cc सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है। यह इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है।
  • KTM 390 Adventure S: यह मॉडल ज्यादा टरमैक-फ्रेंडली है और इसमें कई उन्नत फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि:
    • USD फोर्क्स
    • मोनो-शॉक सस्पेंशन
    • 21-17 व्हील कॉम्बिनेशन
    • लंबा फेयरिंग
    • TFT इंस्ट्रुमेंट कंसोल
    • ट्रैक्शन कंट्रोल
    • लीन-सेंसिटिव ABS
    • क्रूज़ कंट्रोल
    • LED लाइटिंग
    • ऑन और ऑफ-रोडिंग के लिए कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स
  • कीमत: KTM 390 Adventure S की कीमत ₹3.05 लाख (लगभग) से शुरू होती है।

हीरो एक्सपल्स 210

हीरो मोटोकॉर्प नई Xpluse 210 को नवंबर में EICMA 2024 में इस मोटरसाइकिल का अनावरण किया गया था। इसमें नया 210cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। यह 24.5 bhp और 20.4 Nm का पीक टॉर्क देता है और इसे स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह 21-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर स्पोक व्हील्स के साथ एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स के साथ रियर में मोनो-शॉक और स्विचेबल डुअल-चैनल ABS पर बैठता है। यह 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करता है।

HERO XPLUS 210
HERO XPLUS 210
  • लॉन्च: हीरो मोटोकॉर्प ने नई Xpluse 210 का अनावरण नवंबर 2024 में EICMA में किया था।
  • इंजन: इसमें 210cc का नया सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 24.5 bhp की पावर और 20.4 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।
  • गियरबॉक्स: इस बाइक में स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
  • सस्पेंशन और व्हील्स:
    • 21-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर स्पोक व्हील्स
    • एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स
    • रियर में मोनो-शॉक सस्पेंशन
  • ABS और ग्राउंड क्लीयरेंस: इसमें स्विचेबल डुअल-चैनल ABS और 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए सक्षम बनाता है।
  • कीमत: Xpluse 210 की कीमत ₹1,50,000 से ₹1,70,000 के बीच होने की संभावना है।

टीवीएस रोनिन डीएस

टीवीएस मोटर ने गोवा के मोटोसोल में 2025 रोनिन डीएस का अनावरण किया। बाइक को नए अपडेट के साथ मिड-लेवल वैरिएंट, डीएस मिलेगा। रोनिन में 225.9 सीसी ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 7750 आरपीएम पर 14.8 बीएचपी और 3750 आरपीएम पर 19.93 एनएम का आउटपुट देता है। इसे असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक के 2 कलर ऑप्सन मिल सकते है। बाइक की एक्सपेक्टेड प्राइस 1.35 लाख की शुरुवाती प्राइस की उम्मीद बताई जा रही है।

TV RONIN DS
TV RONIN DS
  • लॉन्च: टीवीएस मोटर ने गोवा के मोटोसोल में 2025 रोनिन डीएस का अनावरण किया, जिसमें नए अपडेट्स के साथ मिड-लेवल वैरिएंट पेश किया गया है।
  • इंजन: रोनिन में 225.9 सीसी का ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 7750 आरपीएम पर 14.8 बीएचपी और 3750 आरपीएम पर 19.93 एनएम का आउटपुट देता है।
  • गियरबॉक्स: बाइक को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
  • कलर ऑप्शन: बाइक में दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हो सकते हैं।
  • कीमत: टीवीएस रोनिन 2025 डीएस की कीमत ₹1.61 लाख (लगभग) है।

READ MORE

Tvs Jupiter Sxc Scooter Price 2025 : नए वर्ष में 4223 रूपये के मासिक किस्तों में ले जाए यह स्कूटर जिनकी माइलेज 50किमी प्रति लीटर है।

Brisk Ev Scooter launch In India 2024- 2025 ACTIVA E और ATHER की बैटरी लौ करने आयी मार्किट यह नयी स्कूटर

Hero Glamour Xtec Model 2025 Price मोस्ट पॉपुलर बाईकों में से यह बेहरीन बाइक 57किमी की माइलेज और प्राइस 1,05,748 रूपये।

2025 Honda Unicorn price in india: साल के अंत में हुआ यह बाइक लॉन्च , नए अपडेट और फीचर्स के साथ। जानिए क्या है इसकी नई कीमत ?

Leave a Comment