साल के अंत में TVS के 4.50 लाख से अधिक यूनिट बिक्री के जश्न में Tvs Iqube Ev 12 दिसंबर से 10 दिनों तक स्पेशल डिसकॉऊंट तथा कैशबैक , कई लाभ जितने का मौका दे रही है अगर आप भी इस अवसर पर लाभ उठना चाहते है तो ये आर्टिकल ध्यान से पढ़े।
Tvs iqube Ev Scooter की डिज़ाइन
इस स्कूटर की डिज़ाइन आकर्षक और स्टाइलिश है। इसमें LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स हैं, जो रात को भी राइड करने में भी सुरक्षित करता है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जिसमे बैटरी की क्षमता,रेंज और स्पीड अन्य महत्पूर्ण जानकारी देता है। स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर भी शामिल है, जिससे आप अपने फोन को स्कूटर से जोड़ सकते हैं।
Tvs iqube Ev Scooter की फीचर्स और टेक्नोलॉजी
iqube Ev स्कूटर में कई आधुनिक फीचर दिए गए है.7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. इसके अलावा नेविगेशन, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, जियो-फेंसिंग और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स भी मिलते हैं तथा मोबाइल चार्ज करने हेतु USB चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है।
Tvs iqube Ev Scooter की इंजन और परफॉर्मन्स
इस स्कूटर में में 4.4 किलोवाट का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. यह मोटर 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 82KMPH है। इसमें 3 बैटरी पैक मिलता है – 2.2kWh, 3.4kWh और 5.1kWh . सबसे बड़े बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 150 KM की रेंज देता
Tvs iqube Ev Scooter की प्राइस
स्कूटर की शुरुवाती कीमत 94,999 रुपये है यह 3 वेरिएंट में आते है। टॉप वेरिएंट की कीमत 1.85 लाख रुपये है.कंपनी इस समय 20000 हज़ार की स्पेशल डिस्काउंट दे रही है।
Tvs iqube Ev Scooter स्पेशल डिसस्कॉउंट और कैशबैक ऑफर
Tvs iqube Ev Scoote की खरीद पर 20000 रूपए की छूट और 30000 रूपए कीमत की IQUBE 3.4KWH बैटरी वेरिएंट पर 5 वर्ष / 70000 किमी और iqube 2.2KWH बैटरी वेरिएंट पर 5 वर्ष / 50000 किमी पर नि;शुल्क वारंटी और कैशबैक जीतने का शानदार मौका