जैसा कि साल 2024 की अंतिम महीना दिसंबर चल रहा है इस साल में ऐसे 5 बाइक ( Top 5 Bikes Low Mantaince And High Mileage Given ) के बारे में बताएंगे जिनका मैंटेस खर्च कम हो और माइलेज ज्यादा देती हो जिससे आपके पॉकेट मनी के पैसे कम खर्च करनी पड़े।, घर से समान लाने से बच्चों को स्कूल छोड़ने तक , ऑफिस, दुकान, डेली के रोजमर्रा के काम तक बाइक की भूमिका बेहद निभाएगी।
टॉप 5 बाइक की लिस्ट में सबसे ऊपर आती है TVS की बाइक आइए जानते है क्या है इसमें खासियत।
Read : Bajaj Pulsar Ns200 Price In India 2025 : आखिरकार आ ही गई सबकी पसंदीदा बाइक, नए अपडेट के साथ
Tvs Star City Plus
यह बाइक tvs की भरोसेमंद बाईकों में से एक है। इस बाइक में 3 वेरिएंट आती है इसमें 109.7 सीसी का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन दिए जाते है जो 7,350 आरपीएम पर 8.08 बीएचपी की पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. । कंपनी के दावा के अनुसार इसमें 83.09 प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती है जिसे आपके दैनिक जीवन में आवागमन के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इसकी किफायती प्राइस सुन कर आप भी चौक जाएंगे इसकी कीमत ₹77,770 से लेकर ₹96,560 तक है।यह बाइक बेहतर विकल्प हो सकता है।
Bajaj Platina 100
यह बाइक उन उपभोक्ता के लिए बेहतर है जो माइलेज को ले कर चिंतित रहते है इसमें 75किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। बाइक में 102cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन मिलते है जो 7500 rpm पर 7.79 bhp की पावर और 5500 rpm पर 8.34 Nm टॉर्क जेनरेट करती है। कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम , हैलोजन-लाइट वाली हेडलाइट ,एलईडी डीआरएल और आरामदेय के लिए लंबी और बड़ी सीट अन्य फीचर्स दिए गए। इसकी किफायती प्राइस ₹68,685 है ये उन उपभोक्ता के लिए बेहतर है जिनका बजट कम हो।
Honda livo
Honda livo बेहतरीन परफॉर्मेंस और नए फीचर्स के लिए मशहूर है । इनमें 2 अलग मॉडल आते है। इनमें 109.51 cc का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन आते हैं जो 7,500 आरपीएम पर 8.67 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 9.30 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक की इंजन बहुत ही शांत और सहज है। 74 किमी प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती हैं। इनकी प्राइस ₹79,651 से ₹83,651 है। बाइक में नए टेक्नोलॉजी के फीचर्स हैलोजन हेडलैंप, ट्यूबलैस टायर, डिजिटल एनॉलॉग स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ़, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन से लैस किए गए। युवा के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है ये बाइक ।

Bajaj City 110
Bajaj City 110बजाज कंपनी की बाइक विश्वशनीय और प्रभावशाली होते है इसलिए Bajaj City 110 bike पर लोग आंख बंद करके विश्वास करते है इसकी इंजन की बात किए जाए तो इसमें 115.45 cc की इंजन मिलती है जो 70 किमी प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती है। बाइक से लंबी दूरी तय करने के लिए Hydraulic Telescopic, 125 mm की सस्पेंशन मिल जाती है।नए फीचर्स के साथ बाइक आती है इसकी किफायती प्राइस Rs. 70,189 है।
Tvs Sports
लिस्ट के अंत में टीवीएस की एक और मॉडल शामिल है जो स्पोर्टी लुक के साथ आती है। इनकी शानदार बॉडी पैनलों और खास फीचर्स के साथ लैस है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , LED हैडलैम्प, टेल लाइट और किक स्टार्ट, सेल्फ स्टार्ट दोनों विकल्प दिए गए है। इस बाइक की इंजन की बात करे तो इनमें 109.7cc का BS6 इंजन दिए गए है जो 8.18 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। बाइक की वजन 112किग्रा की है। 70किमी की औसत माइलेज मिलती है। इनकी प्राइस Rs. 61,708 – 65,477 रुपए है । अगर आप कम ईंधन खपत और कम रख रखाव की बाइक खरीदना चाहते तो यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता ।