Suzuki access 125 special edition नए अवतार में नजर आ रही हैं यह गजब की मॉडल । मात्र ₹3745 में अपना बनाइए।

सुजुकी बेहरीन स्पोर्ट बाइक के साथ स्कूटर भी शानदार क्लासिक स्टाइल स्कूटर भी बनती हैं। इस स्कूटर में अच्छी इंजन, परफॉर्मेंस कंफर्टेबलिटी के साथ माइलेज भी देखने को मिल जाएगी। अगर आप एक ऐसे स्कूटर के तलाश में है जो स्कूटर हल्की हो , क्लासिक स्टाइल हो , अच्छी इंजन प्रदर्शन भी देता तो यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है। खास तौर पर आपके उम्रदराज पिता जी या माता जी या महिला सम्बन्धी के लिए हो सकता हैं। आइए Suzuki access 125 special edition की जानकारी के बारे में समझते है।

Suzuki access 125 special edition की क्लासिक लुक और फीचर्स

स्कूटर की लुक बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इनमें नए डुअल टोन कलर और नए ग्राफिक्स मिल जाते है जो स्कूटर की लुक को बहुत ही तगड़ी बनती है। स्कूटर में दिए एलइडी हेडलैंप डीएरअल, हेलोजन टर्न इंडिकेटर स्कूटर को बहुत प्यार बनती है। स्कूटर में कई नए आधुनकि फीचर्स भी शामिल किए गए हैं नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जिसमे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, समय, सर्विस रिमाइंडर और मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए ब्ल्यूटूथ जिससे कॉल , मैसेज, और नेविगेशन अलर्ट भी मौजूद होते हैं।

इंजन , माइलेज और परफॉर्मेंस

स्कूटर में 124 cc की एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6750 rpm पर 8.6 bhp की पावर तथा 5500 rpm पर 10 Nm की टॉर्क जेनरेट करती है। Suzuki access 125 की टॉप स्पीड की बात करे तो 90 किमी प्रतिघंटा और माइलेज की बात करे तो 47 किमी प्रति लीटर की मिल जाती हैं। स्कूटर में 5 लीटर की फ्यूल टैंक दिए है तथा सीट की नीचे 21.8 लीटर की स्टोरेज मिल जाती हैं। इसमें आप अपनी हेलमेट और कुछ चीजें आराम से रख सकते है।

Suzuki access 125 special edition की ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

स्कूटर में सेफ्टी के लिए cbs ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है फ्रंट में 120mm की डिस्क और रियर में 120 mm की ड्रम ब्रेक मिलते हैं। स्कूटर में 773mm की सीट हाइट और 160mm की ग्राउंड क्लियरेंस मिलते है।स्कूटर को गढ़े से निकलने के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म की सुविधा दिए जाते हैं। स्कूटर के फ्रंट में 12इंच तथा पीछे में 10 इंच के अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर के साथ दिए जाते हैं।

Suzuki access 125 special edition की किफायती प्राइस और emi प्लान

स्कूटर की प्राइस अलग अलग जगहों पर कम ज्यादा हो सकती हैं। ₹ 1,04,367 वाराणसी में ऑन रोड प्राइस मौजूद हैं। अगर आप emi पर लेने को सोच रहे तो 9.7 प्रतिशत की दर से ₹3745 की मासिक emi 36 महीने में चुकता किया जा सकता है।

READ MORE

Yamaha MT 15 V2 मॉन्स्टर लुक और हैवी पावरफुल इंजन के साथ 48 किमी की माइलेज प्रदान करती है यह जबरदस्त बाइक

Leave a Comment