आप एक ऐसे बाइक लेने को सोच रहे है, जिसके ऊपर राइड करे तो लोग घूर घूर के देखे तो हां जी ऐसा ही ROYAL ENFIELD Hunter 350 new model 2025 की तरफ से मार्केट में पावरफुल इंजन के वजह से क्रेज बना रही है तथा पॉवरफुल इंजन के साथ भी माइलेज अच्छी प्रदान करती है जिसे आपके पॉकेट पर ज्यादा बोझ भी नहीं होने वाला है।
ROYAL ENFIELD के नाम में ही रॉयल है ठीक उसी प्रकार इसके लुक भी बहुत ही बेहतरीन और स्टाइलिश स्पोर्टी लुक दिया गया है। अगर आप भी एक स्पोर्टी और क्लासिक लुक के जैसा बाइक लेने को सोच रहे तो ROYAL ENFIELD Hunter 350 एक बढ़िया विकल्प है आइए समझते है बाइक के बारे में ।
डिजाइन और लुक
ROYAL ENFIELD Hunter 350 की लुक बेहद ही खूबसूरत और शानदार और स्टाइलिश है जब आप राइड करेंगे तो लोग एक बार तो जरूर ही देखने वाले होगे। शानदार मेटल की बॉडी और नए डिजाइन की ग्राफिक्स गोल हैडलैम्प , टर्न इंडिकेटर, टेल लैंप, हजार्ड लाइट, लंबी और चौड़ी सीट तथा सिंगल हॉर्न बाइक के लुक में चार चांद लगा देते है।
इंजन और परफॉर्मेंस
ROYAL ENFIELD Hunter 350 में 349cc का, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है. यह इंजन फ़्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। जो 6100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 27 nm की अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियर दिए जाते है तथा 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलती हैं। बाइक की टॉप स्पीड 130 किमी प्रति घंटा तथा 35 किमी प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती हैं। बाइक bs6 के फेस 2 वर्शन में आती है।
ROYAL ENFIELD Hunter 350 की नए टेक्नोलॉजी और फीचर्स
बाइक में कई आधुनिक फीचर्स से लैस किए गए हैं, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें डिजिटल में ओडोमीटर टेकोमीटर ट्रिप मीटर फ्यूल गैज मिलता है तथा स्पीडोमीटर एनालॉग इंस्ट्रूमेंट में शो होता है। हेलोजन में हेडलैंप, टेल लैंप और टर्न इंडिकेट मिलता है और हजार्ड लाइट की सुविधा दिए गए है। बाइक के गियर पोजीसन, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, समय और मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए ब्ल्यूटूथ, usb चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाते है। साइड स्टैंड कट ऑफ स्विच तथा सेल्फ स्टार्ट की सुविधा मिलती है।
ROYAL ENFIELD Hunter 350 की किफायती प्राइस और फाइनेंस स्कीम
ROYAL ENFIELD Hunter 350 बाइक में 3 वैरिएंट मिल जाती हैं सबसे टॉप वेरिएंट metro रेबेल की कीमत 2,03,105 हैं। अगर आपका बजट कम है तो फाइनेंस भी करा सकते है। मान लीजिए आप 20 हजार की डाउनपेमेंट करते है तो 6566 रुपए की मासिक किस्त 3 वर्षों में करीब चुकता किया जा सकता हैं।
READ MORE
Honda Dio 125 New Model Price 2025 जानिए नए कीमत और 45 किमी माइलेज के साथ हो रही है लॉन्च।