Royal Enfield Classic 650 लॉन्च होते ही बाजार में धूम मचाएगी जानिए क्या है बेहतरीन ख़ासियत के बारे में।

आप भी पॉवरफुल इंजन और परफॉर्मन्स की दिवानगी रखते ही तो आ गया है मार्किट में आ गया Royal Enfield Classic 650, इनकी क्लासिक स्टाइलिश लुक राइडर्स बेहद लुभा रही है इनकी परफॉरमेंस का कोई जवाब नहीं तो आप भी मन बना रहे है ऐसे क्लासिक बाइक लेने के लिए ये आर्टिकल आपके लिए खास है आइये जानते है क्या है इसमें खासियत

Royal Enfield Classic 650 की इंजन और परफॉरमेंस –

इस बाइक की इंजन की बात की जाये तो इसमें 647cc एयर – आयल कूल्ड इंजन देखने को मिलती है जो 7,250rpm पर 46.39bhp की अधिकतम पावर और 5,650rpm पर 52.3nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियर जुड़ा हुआ है जिसे राइडिंग स्मूथ बनाता है। यह इंजन अपनी टॉर्क पावर डिलीवरी और गड़गड़ाहट के लिए जाना जाता है।

Royal Enfield Classic 650 डिज़ाइन

इस बाइक की डिज़ाइन रेट्रो डिजाइन के साथ एक टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, स्पोक रिम्स और एक राइडिंग ट्रायंगल के साथ आती है। इसमें एलईडी हेडलैम्प्स देखने को मिल जाता है , सीट पोजीसन में 2 ऑपिशन सिंगल सीट तथा पिलियन सीट के साथ आती है।

Royal Enfield Classic 650
Royal Enfield Classic 650

Royal Enfield Classic 650 फीचर्स

इस बाइक के फीचर के मामले में वही इंस्टूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो 350 क्लासिक बाइक में मौजूद है ,इसमें टेललाइट के साथ एक एनॉलॉग स्पीडोमीटर के साथ एक छोटा रीडआउट मिलता है जो ओड़ोमीटर ,ट्रिप मीटर ,फ्यूल इंडिकेटर , गियर पोजीसन , समय दिखलता है।

Royal Enfield Classic 650
Royal Enfield Classic 650

Royal Enfield Classic 650 कलर ऑप्सन

बाइक में कंपनी द्वारा 4 कलर ऑप्सन दिए जाते है जिसमे टील, वल्लम रेड, ब्रंटिंगथॉर्प ब्लू और ब्लैक क्रोम मौजूद है।

Royal Enfield Classic 650
Royal Enfield Classic 650

Royal Enfield Classic 650 प्राइस

बाइक की प्राइस 3.20 lac – 3.50 lac दिए गए है .

ALSO READ

Leave a Comment