Royal Enfield Classic 350 Bs6 Mileage And Price In India 2025 पॉवरफुल इंजन और तगड़ी परफॉरमेंस से सबकी पसंद आ रही यह बाइक

दोस्तो अगर आप भी बुलेट के दीवाने है तो खुश हो जाइए क्योंकि royal Enfield द्वारा एक ऐसा बाइक लॉन्च किया गया है जिसके लुक बेहद ही शानदार है इसके स्टेल्थ ब्लैक को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। स्टाइलिश लुक के साथ फीचर्स भी शामिल किए गए है जिसे Royal Enfield Classic 350 की रुतबा का कोई जवाब नहीं।बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है तथा फोन पर आने वाले कॉल, मैसेज की अलर्ट को देख सकते है। बाइक में गूगल मैप भी शामलित किया गया है जो टर्न बाई टर्न नेविगेशन अलर्ट करता है। आइए बाइक की पूरी जानकारी को समझे है।

डिजाइन और लुक

Royal Enfield classic 350 में कुल 5 एडिशन दिए गए , क्लासिक डार्क एडिशन में 2 कलर ऑप्शन दिए जाते है – स्टेल्थ ब्लैक और गन ग्रे दोनों कलर को बहुत पसंद किया जा रहा हैं लेकिन स्टेल्थ ब्लैक की डिमांडिंग बहुत ज्यादा हैं । Royal Enfield classic 350 में गोल एलईडी हैडलैम्प, डीआरएल और टर्न इंडिकेटर मिल जाते हैं तथा टेल लैंप के लिए हेलोजन बल्ब मिलते हैं। पिल्लन सीट,सेमी डिजिटल डिस्प्ले जो बाइक को आधुनिक बनाती है।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन

Royal Enfield classic 350 में ड्यूल चैनल Abs ब्रोकिंग सिस्टम दिया गया है फ्रंट में 300 mm की डिस्क और रियर में 270 mm की डिस्क ही मिलती है। जिससे बाइक सुरक्षित राइड करने में सहज है। राइडर को आरामदायक राइड करने हेतु फ्रंट में 41 mm फोर्क टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन ट्यूब इमुलिसन शॉक एडजॉबर्स दिया गया है जो एडजस्टेबल है। 170 mm की ग्राउंड क्लियरेंस, 1390 mm की व्हील बेस, 805 mm ki सीट हाइट मिल जाती है। बाइक की कर्ब वेइट 195 किग्रा है।

ROYAL ENFIELD CLASSIC 350
ROYAL ENFIELD CLASSIC 350

Royal Enfield classic 350 की इंजन , परफॉर्मेंस और फीचर्स

Royal Enfield की बाइक्स को हमेशा से पावरफुल इंजन के साथ देखा गया है इसलिए इस बाइक में भी 349 cc की 4 स्ट्रोक, एयर ऑयल कूल्ड इंजन स्पार्क इंजीशन, सिंगल सिलेंडर मिल जाता है जो हेवी इंजन को गर्म होने से बचाता है। इसमें 20.21 PS @ 6100 rpm की अधिकतम पावर, 27 Nm @ 4000 rpm की अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है तथा 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होता है। 13 लीटर फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिल जाती है , जो 35—40 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिल जाती है।Royal Enfield classic 350 की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है।

बाइक में कई नए टेक्नोलॉजी के फीचर्स दिए जाते हैं जो बाइक को आधुनिक फ्यूचरिस्टिक बाइक बनाती है, इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाता है ओडोमीटर ,फ्यूल गेज, टेकोमीटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट में शो होता है। स्पीडो मीटर एनालॉग इंस्ट्रूमेंट में शो होता। हजार्ड लाइट इंडिकेटर, गियर पोजीसन, लो फ्यूल, लो बैटरी , समय, डीआरएल ,एलइडी हेडलैंप , टर्न इंडिकेटर, हेलोजन टेल लैंप ,पास लाइट,किल स्विच , मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए ब्ल्यूटूथ जिसे कॉल मैसेज अलर्ट, और जीपीएस नेविगेशन भी दिए जाते है।

Royal Enfield classic 350 की प्राइस और फाइनेस

Royal Enfield classic 350 की शुरुवाती कीमत ₹ 2,33,001 से है डार्क एडिशन स्टेल्थ ब्लैक की ₹ 2,61,554 है अगर आपका बजट कम हो तो फाइनेंस करा सकते है आनुमानिक 9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ ₹ 9,227 की मासिक किस्त 3 वर्षों में चूकता किया जा सकता हैं।

READ MORE

Hero Xtreme 125R vs Honda SP 125 जानिए कौनसी बाइक सबसे बेहतर होने वाली हैं, किस बाइक में अच्छी माइलेज ,फीचर्स और प्राइस मिलने वाली हैं 2025 में

BAJAJ Pulsar 125 New Model price 2025 : पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस के साथ मार्केट में डिमांड में आयी यह बाइक जिसकी माइलेज लोगो को पसन्द आ रही है।

Honda Dio 125 New Model Price 2025 जानिए नए कीमत और 45 किमी माइलेज के साथ हो रही है लॉन्च।

Upcoming 5 Bikes In January 2025 : नए वर्ष के जनवरी महीने में 5 ऐसे बाइक होंगे लांच जो मार्किट में तहलका मचा देंगे। रॉयल इनफिलेड ,हीरो ,केटीएम और अन्य कंपनियों के नाम शामिल

Leave a Comment