भारतीय के 2 व्हीलर सेगमेंट में बजाज जानीमानी कम्पनियों में से एक है। इनके बाइक में और कमानियों की अपेक्षा कम मेंटेनेंस कम रख रखाव पर भी अच्छी प्रदर्शित करती है। इन्हीं में से एक बाइक है Pulsar N125 जिनमें 125.58 cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ISG इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिसे राइडर को कम झटके महसूस होते है आइए इसकी टॉप स्पीड , माइलेज, फीचर्स और के बारे में विस्तार जानकारी समझते है।Pulsar N125 bike price in india
Pulsar N125 की डिजाइन और लुक
इस बाइक में पहले से कुछ खास बदलाव हुए है इनमें नए ग्राफिक , स्पोर्टी लुक के लिए टंकी के ऊपर और पीछे में भी करावल की रूप दिया गई है। एलईडी हेडलैंप, टेल लैंप और स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर मिलते है। खास तौर पर कंपनी कम बजट में स्पोर्ट्स बाइक की लुक दे रही है।
Pulsar N125 की प्रभावशाली इंजन
बाइक में 125.58 cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलते है जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ISG इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिसे राइडर को कम झटके महसूस होते है। 60किमी प्रति लीटर की माइलेज के साथ 100किमी प्रतिघंटा की टॉप स्पीड है। बाइक की वजन 125किग्रा और इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिमी है जो कम हाइट के राइडर भी आसानी से राइड कर सकते है ।198 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस के साथ टूटे फूटी सड़कों गढ़ों से बिना परेशानी के निकला जा सकता है।
मात्र 99000 हज़ार की कीमत में हुए ये स्कूटर लांच JOY NEMO जिनकी रेंज 130KM है।
Pulsar N125 की ब्रेकिंग और सस्पेंशन
स्पोर्टी बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए CBS ब्रेकिंग सिस्टम दिए जाते है , फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते है। राइडर को आरामदायक राइड के लिए टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक एड्सजॉबर मिलते है जो टूटे फूटे सड़कों के झटकों से आराम से निकला जा सकता है।

Pulsar N125 की फीचर्स
बाइक में आधुनिक फीचर्स दिए गए है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टेकोमीटर, गियर पोजीसन, माइलेज अन्य फीचर्स से लैस किए गए है। रातों में सुरक्षित राइड के लिए एलईडी हैडलैम्प, टेललैंप, और टर्न इंडिकेतर मिलते है। बाइक के साथ ब्ल्यूटूथ कनेक्टीविटी के साथ कॉल और मैसेज अलर्ट मिलते है। 17 इंच के अलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर के साथ आते है।
Pulsar N125 की कियाफ़ती प्राइस और कलर्स ऑप्शन
इस बाइक की ₹1.10 लाख से ₹1.18 लाख हो सकता हैं इसमें 7 कलर्स ऑप्शन मिल जाएंगे ।
Read more –
- Top 5 Bikes Low Mantaince And High Mileage Given : साल 2024 के 5 ऐसे बाइक जिसका मेंटेनेंस कम और माइलेज ज्यादा देती हो
- Royal Enfield Classic 650: पावरफुल इंजन और क्लासिक लुक के साथ लॉन्च होने वाली है यह बाइक ,जिनकी टॉप स्पीड 140 किमी प्रतिघंटा है।
- Honda SP 125 ; बेहतरीन पर्फोर्मस के साथ मार्किट में छा रही है ये 125cc की बाइक, जिनकी कीमत की लाखो से कम , 60KM प्रतिलीटर माइलेज के साथ