OLA को टक्कर देने आ रहिए है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर HONDA ACTIVA E स्कूटर , जानिए क्या इसमें खासियत।

HONDA  ACTIVA E
HONDA ACTIVA E

इंडिया रोड पहले से राज करते आ रही है एक्टिवा। अब आप इसके इलेक्ट्रिक वर्शन को भी रोड के ऊपर सरसरा के दौड़ते देखगे। इस स्कूटर बाजार में और भी कम्पनियॉ के स्कूटर को मात देगी, नए फीचर और स्टाइलिश मॉडल के साथ बाजार में 1JAN 2025 से आजयेगे। आइये जानते इसमें क्या नए फीचर।

Honda Activa E: कलर और वेरिएंट
इस स्कूटर की बात की जाये तो ये 5 कलर में उपलब्ध है ,पर्ल शैडो ब्लू, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल मिस्टी व्हाइट और मैट फॉगी सिल्वर मेटालिक। 2 प्रकार के वेरिएंट में आते है ये स्कूटर स्टैंडर्ड बेस वेरिएंट और रोडसिंक डुओ वेरिएंट

Honda Activa E स्टैंडर्ड बेस वेरिएंट :
इस वेरिएंट में 3KWH बैटरी के साथ आती है जिसमे 1.5KWH की 2 बैट्ररी शामिल है तथा 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,एलईडी हेडलैम्प, टेललैम्प और इंडिकेटर्स,स्मार्ट बिना चाबी वाला लॉक/अनलॉक, 12INCH ALLOY WHEEL के साथ फ्रंट में डिस्क ,रियर में ड्रम ब्रेक और टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन ,3 राइडिंग मोड देखने को मिलता। साथ में रिवर्स मोड की सुविधा दिए गयी है

Honda Activa E रोडसिंक डुओ वेरिएंट वेरिएंट :
इस वेरीअन्ट को टॉप मॉडल में देखा जा रह है वैसे बेस वेरिएंट जैसे ही विशेषताएं है ,लेकिन इसमें बेहतर सुविधाये दिए गए जैसे
12-इंच डायमंड-कट ALLOY WHEEL ,7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , कनेक्टेड सुविधाएँ, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम साथ 32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम , मैप ,ओटीए अपडेट , म्यूजिक और कॉल कण्ट्रोल ,रख राखाओ अलर्ट सुविधा उपलब्ध है।

आइये जानते है की क्या अंतर है बेस वेरिएंट और रोडसिंक डुओ वेरिएंट में

बेस वेरिएंट रोडसिंक डुओ वेरिएंट
5-inch TFT instrument console 7-inch TFT instrument cluster
कोई कनेक्टेड फीचर्स नहीं कनेक्टेड फीचर्स (नेविगेशन, OTA अपडेट्स)
Android OS, स्टोरेज, या RAM नहीं Android OS, 32 GB स्टोरेज, 6 GB RAM
कॉल और म्यूजिक कंट्रोल नहीं कॉल और म्यूजिक कंट्रोल
Toppel अलर्ट, मेंटेनेंस अलर्ट नहीं Toppel अलर्ट, मेंटेनेंस अलर्ट
12-inch काले अलॉय व्हील्स 12-inch डायमंड-कट अलॉय व्हील्स


Honda Activa E रेंज : 

स्कूटर की रेंज की बात करे तो Honda Activa E में 102KM की कंपनी दावा करती है वैसे स्कूटर में तीन मोड दिए गए इसे भी निर्भर करता है की आप किस मोड़ में सवारी कर रहे है। 0 – 60 KMPH स्पीड करने में महज 7.3 सेकंड का समय लगता है। ACTIVA E की अधिकतम स्पीड 80 KMPH है

Honda Activa E प्राइस
इसकी प्राइस का खुलाशा अधिकारी तौर पर त्यों नई आया है अनुमान लगया जा रहा है की बेस वेरिएंट 1.2 LACK तथा टॉप वेरिएंट 1. 30LACK हो सकता है। बैटरी वारंटी 50000 KM या 3 साल तक की दी जा रही है

जानिए किस कंपनियों से होगी इनकी टक्कर
Honda Activa E की टक्कर OLA , HERO ,TVS , BAJAJ और ATHER जैसी बड़ी कंपनियों से होगी कड़ी टक्कर

Leave a Comment