मार्किट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है honda, hero, ola , जैसी बड़ी कंपनियां अपनी स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे है। इसी को देखते हुए इंडियन ब्रांड Lectrix Nduro ने स्कूटर लॉन्च किया है। इंडियन रोड के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिजाइन किया गया है। इस स्कूटर मे 2 वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे। आइए Lectrix Nduro में क्या नई खासियत दिए गए समझते हैं।
Table of Contents
Lectrix Nduro की बैटरी और रेंज
स्कूटर की लुक बेहद ही खूबसूरत है। उतना ही अच्छी बैटरी और मोटर दिया गया है। इस स्कूटर में वैरिएंट मिलते है 2.0 — 3.0 । 3.0 वैरिएंट में 3kwh की लिथियम आयन पोर्टेबल बैटरी मिलती हैं जो फिक्स्ड होती हैं। स्कूटर में फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है 500w की चार्जर से फुल चार्ज करने में तकरीबन 4—5 घंटे का समय लगता हैं। स्कूटर की टॉप स्पीड की बात किए जाए तो 65किमी प्रति घंटे की है तथा 0से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार कायम करने में 5.1 सेकंड की समय लेती हैं। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप 117किमी की दूरी पर कर सकते हैं।
Lectrix Nduro की ब्रेकिंग सिस्टम और फीचर्स
स्कूटर को वजन कम रखा गया है जिससे अधिक रेंज मिलती हैं। स्कूटर में सुरक्षित राइड करने हेतु cbs ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है दोनों व्हील में 130mm की ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इस Lectrix Nduro में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, लो बैटरी, रेंज, लाइव चार्जिंग स्टेटस, एंटी थेफ्ट सिस्टम , एलइडी हेडलैंप, टेल लैंप, डीआरएल टर्न इंडिकेटर , स्टार्ट स्टॉप बटन, usb चार्जिंग पोर्ट, मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए ब्ल्यूटूथ और ऐप जिसमें सारी जानकारी मुहैया कराई जाती है। स्कूटर के दोनों व्हील 12इंच अलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर के दिए जाते है।700mm की सीट हाइट तथा 160mm की ग्राउंड क्लियरेंस मिलते हैं। 123किग्रा क्रब वेइट के साथ आती है।
Lectrix Nduro में राइडर्स की लंबी दूरी आसान बनाने के लिए चौड़ी तथा आरामदाय सीट मिलती हैं तथा फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक ड्यूल shock सस्पेंशन दिए जाते है। पिलियन फुट रेस्ट और ग्रैब रील भी दिया गया है। स्कूटर में तीन मोड दिए गए है ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स मोड।
Lectrix Nduro की प्राइस तथा डिलीवरी डेट
इस स्कूटर में दो वेरिएंट ऑप्शन मिलते हैं। 2.0 की कीमत₹ 96,411 तथा 3.0 की ₹ 1,06,580 रखी गई है। कंपनी द्वारा आज 2nd जनवरी से डिलीवरी शुरू हो गई है तथा यह वादा किया जाता हैं की बुकिंग डेट के 45 दिन की अंदर डिलेवरी कर दिया जाएगा।