KAWASAKI NINJA 650 के द्वारा एक खास ऑफर का ऐलान कर दिया गया है। जैसा की साल के अंत में कंपनी अपनी स्टॉक खली करना चाहती है इसलिए कौस्ट्मर को लुभाने के लिए ऑफर दे रही है अगर आप भी स्पोर्टी बाइक लेने को सोच रहे है तो ये ऑफर आपके लिए बेस्ट हो सकता है पूरी जानकारी निचे पढ़े –
KAWASAKI NINJA 650 बाइक की इंजन और परफॉरमेंस
इस बाइक में 649 cc, liquid-cooled, 4-stroke, DOHC, 8-valve parallel twin इंजन दिया जाता है जो , 67.3 bhp at 8,000 rpm और 64 Nm पर 6,700 rpm टॉर्क जेनरेट करती है। जिसमे 6 गियरबॉक्स का जुड़ाव है। इसकी टॉप स्पीड 209 KMPH है.जो 0 सें 100 KMPH की रफ़्तार कायम करने में महज 16.75 सेकंड का समय लेती है। बाइक की वजन लगभग 196 किग्रा है।
KAWASAKI NINJA 650 बाइक की डिज़ाइन
बाइक बेहद ही आकर्षक स्पोर्टी लुक देती है ,फुली-फेयर्ड स्टाइलिंग, सामने ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप, फ्रंट एप्रन के ऊपर एक विंडशील्ड, फ्लोटिंग टेल सेक्शन के साथ स्टेप-अप सीट आती है। कावासाकी रेसिंग टीम ग्राफिक्स के साथ सिंगल लाइम ग्रीन पेंट भी दिया जा रहा है।
KAWASAKI NINJA 650 बाइक की ब्रेकिंग और सस्पेंशन
बाइक में एक ट्रेलिस फ्रेम मिलता है, जिसमें 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक मोनो-शॉक सस्पेंशन है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया जाता है। 17 इंच अलॉय व्हील के साथ टुबैलेस टायर दिए जाते है।
KAWASAKI NINJA 650 बाइक की फीचर्स
बाइक में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और कावासाकी के राइडोलॉजी एप्लिकेशन के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और काल , मैसेज अलर्टस ,नेविगेशन अन्य फीचर्स दिए गए है।
KAWASAKI NINJA 650 बाइक की प्राइस और ऑफर
बाइक की प्राइस की बात किये जाये तो 7.16 लाख है पर ऑफर में सिर्फ 6.71 लाख में दिया जा रहा है। यह ऑफर 31 दिसंबर तक लागू है।