अगर आप भी Kawasaki Ninja की बड़े चाहते है तो आपके लिए ये आर्टिकल खास है क्युकी इसमें लांच होने वाले Kawasaki Ninja 1100SX के डिज़ाइन इंजन और फीचर्स के बारे में बताया है आप निचे दिए गए आर्टिकल को पढ़े और जानकारी प्राप्त करे।
Kawasaki Ninja 1100SX बाइक 2025 की एग्रेसिव इंजन
Kawasaki बाइक की इंजन की बात करे तो इनका नाम सबसे ऊपर होता है क्युकी इनमे अग्रेसिव और पॉवरफुल इंजन दिया जाता है , इस बाइक में फोर-सिलेंडर के साथ 1099cc का बड़ा इंजन लगाया गया है। जो 136 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। बाइक से लम्बी दूरी तय करने के लिए 6 गियरिंग भी दिया गया है।

Kawasaki Ninja 1100SX बाइक 2025 की डिज़ाइन
इस बाइक की डिज़ाइन लगभग Ninja1000SX के जैसा ही दिया गया है, बाइक में शार्प और स्कूपलटेड डिज़ाइन, एलईडी हेडलैंप ,मस्कुलर फ्यूल टैंक जैसी डिज़ाइन दिये गए है जिसे बाइक बहुत ही आक्रमक तथा आकर्षक लगती है।

Kawasaki Ninja 1100SX बाइक 2025 की फीचर्स
इसमें कई राइडिंग मोड, पावर मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, एक द्विदिशात्मक क्विक-शिफ्टर और इलेक्ट्रॉनिक क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स से लैस किये गए है और मोबाइल चार्जिंग हेतु USB टाइप-C पोर्ट जोड़ा गया है।

Kawasaki Ninja 1100SX बाइक की लांच डेट और प्राइस
बाइक की लॉन्च डेट आधिकारिक तौर पर नहीं आयी है पर कहा जा रहा है साल के अंत महीना के अंत सप्ताह में बाज़ी मार सकता है इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 13.79 लाख हो सकता है। इस बाइक की टॉप स्पीड अप्प्रोक्स 250 KMPH हो सकती है।