Wardwizard Innovations expands कंपनी द्वारा भारतीय EV मार्किट को देखते हुए NEMO मॉडल लांच किया है जिसकी शुरुवाती कीमत 99000 है। भविष्य में बढ़ोतरी की आशंका बतायी जा रही है। इसे खास तौर पर शहरी सड़क के लिए डिज़ाइन किया गया है। आइये इसकी पूरी जानकारी पढ़ते है।
JOY NEMO की मोटर और बैटरी क्षमता
इस स्कूटर में BLDC मोटर की क्षमता 1500 W है और यह 3 स्पीड मोटर कंट्रोलर के साथ आती है। स्कूटर की टॉप स्पीड 65KMPH की है। लिथियम – आयन बैटरी पैक एक MNC यूनिट है जिससे स्मार्ट BMS है जो बैटरी पैक के जीवन और परफॉरमेंस में मदद करता है। कंपनी यह दावा कर रही है की 72V ,40 AH बैटरी पैक को एक बार चार्ज करने पर 130KM की रेंज प्रदान करेगी जिसकी 1KM की लगत 17 पैसे होगी।
JOY NEMO की डिज़ाइन और रीडिंग मोड
इस स्कूटर में सफ़ेद और सिल्वर कलर विकल्प दिए गए है। इसमें 3 राइडिंग मोड इको , स्पोर्ट्स और हाइपर मोड्स मौजूद है। इको मोड में 130KM रेंज की दुरी मिलती है।
JOY NEMO की ब्रेकिंग और सस्पेंशन
स्कूटर में सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोकर्स और पीछे की तफर ड्यूल शॉक एडजॉर्बर्स दिए गए है। ब्रेकिंग सिस्टम दोनों तफर ह्य्द्रौलिक डिस्क ब्रेक दिए है और इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सीटें भी मौजूद है।
JOY NEMO की फीचर्स
स्कूटर में आधुनिक फीचर्स , 5 इंच फुल कलर TFT डिस्प्ले और स्मार्ट कैन सक्षम बैटरी सिस्टम रिमोट मॉनिटरिंग ,रियल टाइम ट्रैकिंग ,क्लाउड्स और कनेक्ट इनसाइड के लिए मोबाइल एप्प दिए गए है। तथा मोबाइल चार्जिंग हेतु USB पोर्ट भी उपलब्ध है। राइडर्स को पार्किंग से स्कूटर निकलने के लिए मदद के लिए रिवर्स असिस्ट नहीं है।
JOY NEMO की प्राइस
इसकी सुरुवाती कीमत मात्र 99000 हज़ार है .