मित्रों साल के अंत में बस कुछ ही दिनों का समय रह गया है इसी बीच Honda Unicorn ने अपने नए अपडेट के साथ इसे लॉन्च किया । यह बाइक उनलोगों को बेहद पसंद आएगी जिन्हें एक सिंपल और पावरफुल और परफॉर्मेंस वाली बाइक चाहिए होता है। बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है इसमें 162cc की तगड़ी इंजन दिए जाती है। आइए बाइक की अपडेट के बारे में जानते है।
Honda Unicorn की पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस
Honda Unicorn बाइक में 162.71cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 13bhp का अधिकतम पावर और 14.58Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 मैनुअल गियरबॉक्स दिए गया है। बाइक की माइलेज की बात करे तो 60 किमी प्रति लीटर की और बाइक में 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलते है । बाइक की टॉप स्पीड 120किमी प्रति घंटा है।बाइक OBD2B नियमो को पालन करता है।
डिजाइन और फीचर्स
Honda Unicorn के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। बाइक स्पोर्टी और कम्यूटर-ओरिएंटेड डिज़ाइन के साथ आया है। बाइक 3 कलर ऑप्शन के साथ आती है। इसमें नए फीचर्स अपडेट किए गए हैं डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाएगा जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और लो फ्यूल इंडिकेटर दिया जाएगा । बाइक राइडर को सुरक्षित राइड करने हेतु एलईडी हेडलैंप,टेल लैंप,टर्न इंडिकेटर मिलते हैं।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
Honda Unicorn में सिंगल चैनल Abs ब्रोकिंग सिस्टम दिया जाता है बाइक के फ्रंट में 240mm की डिस्क और रियर में 130mm की ड्रम ब्रेक मिलते है। आरामदाय राइड करने हेतु चौड़ीदार सीट और रियर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जाते है। बाइक के दोनों व्हील में 18 इंच अलॉय , ट्यूबलेस टायर मिलते है।
Honda Unicorn की कीमत और फाइनेंस
Honda Unicorn की कीमत 8,180 रुपए की मुनाफा हुआ जिससे अभी की कीमत 1,19,481 रुपए (एक्स-शोरूम) रखे गए है। अगर आपका बजट कम हो तो कुछ पैसे डाउनपेमेंट करके किस्तों में चुकता किया जा सकता है।