Honda Sp 160 Price in India 2025 : एक बार फिर से apache को कड़ी टक्कर देने आयी , होंडा की यह बाइक नए अपडेट के साथ।

दोस्तो अगर आप 160CC की बाइक लेने को सोच रहे तो मार्केट में होंडा ने Honda Sp 160 बाइक को एक बार फिर से उतार दिया है। इसमें कुछ फीचर्स अपडेट किए गए है जिसे बाइक नई टेक्नोलॉजी के साथ फ्यूचरिस्टिक बाइक के लिस्ट में शामिल हो गया। जैसे कि आतंरिक बदलाव नहीं किए गए तो 162.71cc, की एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि आगामी OBD2B मानदंडों के अनुरूप अपडेट किया गया है।

Honda Sp 160 की प्रभावशील इंजन और परफॉर्मेंस

Honda Sp 160 में 162.71cc, की एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो यह मोटर 7,500 आरपीएम पर 13bhp का पावर और 5,250 आरपीएम पर 14.8 Nm का पीक जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।जो अब आगामी सरकारी नियमों को पूरा करने के लिए OBD2B के अनुरूप है। Honda Sp 160 को सेल्फ और किक दोनों से स्टार्ट किया सकता है। बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी दिए गए तथा 50 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है।

Honda Sp 160 की डिजाइन और लुक

Honda Sp 160 के नए अपडेट के बाद लुक बहुत ही धांसू हो गई है। बाइक की फ्रंट की लुक बहुत ही आकर्षक बना दिया गया है। बाइक की एलईडी हेडलैंप और भी स्टाइलिश स्पोर्टी से देती है। बाइक में बड़ी डिजाइन में कोई बदला नहीं किया गया है हालांकि की बाइक अब 6 कलार ऑप्शन में आते है।

HONDA SP 160
HONDA SP 160

Honda Sp 160 की नए टेक्नोलॉजी फीचर्स

बाइक

के अपडेट में नए फीचर्स भी शामिल किए गए है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीडोमीटर,ओडोमीटर टेकोमीटर, गियर पोजीसन दिया गया है। एलईडी हेडलैंप, टेल लैंप , हेलोजन टर्न इंडिकेटर और हजार्ड इंडिकेटर भी दिए गए है। बाइक को फोन से ब्ल्यूटूथ कनेक्टीविटी के लिए रोडसिंक ऐप दिए गए जिसे कनेक्ट हो कर कॉल मैसेज अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल , टर्न बाय टर्न नेविगेशन अलर्ट भी मिलता है।

Honda Sp 160 ki किफायती प्राइस

Honda Sp 160 की प्राइस में मुनाफा किया गया है सिंगल डिस्क वेरिएंट की एक्स शो रूम प्राइस 1,21,951 रूपये और डुअल डिस्क वेरिएंट की 1,27,956 रूपये है।

READ MORE

Best 3 Electric Scooter Under 70000 मिडिल क्लास फॅमिली के लिए 3 नए स्कूटर

Best Scooty For Ladies 2025 -जानिए लेडीज के लिए कोन सी स्कूटी बेस्ट है।

Best 5 Eletric Scooter Under 1 Lakh 2025

Honda Sp 125 price in india युवाओं के दिल पर हमेशा से राज करती आ रही है यह साइलेंट बाइक नए ग्राफिक, फीचर्स और अपडेट के साथ

Leave a Comment