Honda SP 125 ; बेहतरीन पर्फोर्मस के साथ मार्किट में छा रही है ये 125cc की बाइक, जिनकी कीमत की लाखो से कम , 60KM प्रतिलीटर माइलेज के साथ

अगर आप भी 125cc की सेगंनेट में कोई बेहतरीन बाइक लेने को सोच रहे तो Honda SP 125 cc बाइक अच्छी विकल्प हो सकती है क्युकी इनकी परफॉरमेंस का कोई जवाब नहीं। 123.94 cc की 4 स्ट्रोक si इंजन इंजन और 60 किमी प्रति लीटर की माइलेज की दावा के साथ इसे उतरा गया है। इसे आप टूटे सड़को से हाईवे तक कही भी सुरक्षित राइड कर सकते है ,आइये जानते है और क्या खासियत बाइक में दिए गए है।

Honda SP 125 की प्रभावशाली इंजन

इस बाइक में 123.94cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, वाला इंजन दिया गया है जो की 6000 rpm पर10.9 Nm की टॉर्क जेनरेट करता है जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का जुड़ाव है। बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक की कपीसिटी दिए गयी है। हयड्रोलिक ,टेलेसोपिक सस्पेंशन भी दिए जा रहे है जिसे टूटे फूटे सड़को से आरामदेय राइड कर सकते है। 0 से 60kmph की रफ़्तार कायम करने में महज 7 सेकंड का समय लेती है।

Honda SP 125 की डिज़ाइन और लुक

बाइक की डिज़ाइन और लुक बहुत ही बेहतरीन और आकर्षक है , एलईडी हेडलाइट ,टेललैंप ,टर्न इंडिकेटर दिए गए है। बॉडी पर थोड़ा बहुत स्क्रैच होनेसे बचाने के लिए स्ट्रेंथ बॉडी दिए जाती है राइडर और सहयोगी को बैठने के लिए लॉन्ग सीट और आरामदायक सीट मिलते है इसमें चौड़ाई 785 मिमी, लंबाई 2020 मीटर, ऊंचाई 1103, सैडल ऊंचाई 790 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिमी, व्हीलबेस 1285 मिमी, कर्ब वेट 116 किलोग्राम के डाइमेंशन्स मिलते है। बाइक में कलर ऑप्सन ब्लैक, पर्ल साइरन ब्लू, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक मिलते है।

Honda SP 125
Honda SP 125

READ – Hero Super Splendor XTEC ; मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेहद खास है ये बाइक जिनकी माइलेज का कोई जवाब नहीं।

Honda SP 125 की ब्रेकिंग और सस्पेंशन

बाइक राइड के लिए ब्रेकिंग सिस्टम बहुत महत्तपूर्ण भूमिका निभाता ही इसलिए 40 का फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर वाले ड्रम ब्रेक का साइज 130 मिमी है ब्रेकिंग सिस्टम दिए जाते है। हयड्रोलिक ,टेलेसोपिक सस्पेंशन दिए जाते है जिसे छोटी मोटी गलियों के बीच से से आराम से निकला जा सकता है। हाईवे पर बेहतर प्रदर्सन मिलती है। फ्रंट व्हील 240 mm और रियर 130 mm डायमीटर ,अलॉय व्हील के साथ टुबैलेस टायर के साथ आती है।

READ मात्र 99000 हज़ार की कीमत में हुए ये स्कूटर लांच JOY NEMO जिनकी रेंज 130KM है।

Honda SP 125 की फीचर्स

इस बाइक नयी आधुनिक फीचर्स दिए गए है , डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर जिसमे स्पीडॉटर ,ओडोमीटर , गियर पोजीशन , इको इंडिकेटर और पास स्विच ,फ्यूल गेज अन्य फीचर्स से लैस किये गए है। रात को सुरक्षित राइडिंग के लिए एलईडी हेडलैम्प्स ,टेललैंप्स , टर्न इंडिकेटर और फुट रेस्ट भी मिलते है। लम्बी दुरी तय करने के लिए 11.2 लीटर की फ्यूल टैंक कपीसिटी है।

Honda SP 125 की किफायती प्राइस

बाइक की कीमत अलग अलग राज्य में टैक्स जुड़ने के बाद हो सकता है परन्तु एक्सपेक्टेड प्राइस Rs. 87,255 तक हो सकती है। बाइक की टॉप स्पीड 100KMPH है।

READ MORE

Bajaj Pulsar Ns200 Price In India 2025 : आखिरकार आ ही गई सबकी पसंदीदा बाइक, नए अपडेट के साथ

Tvs ronin price in india 2025 : दमदार इंजन के साथ एक बार फिर से हड़कंप मचाने आ रही ये बाइक जिनकी लॉन्च से पहले बोलबाला है।

Leave a Comment