Honda Sp 125 price in india युवाओं के दिल पर हमेशा से राज करती आ रही है यह साइलेंट बाइक नए ग्राफिक, फीचर्स और अपडेट के साथ

होंडा की बाइक हमेशा से सस्ता और सुविधाजनक बाइक का निर्माण करते आया है इसलिए होंडा की तरफ से Honda Sp 125 नई अपडेट के साथ मार्केट में उतर चुकी है इस नए अपडेट में बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है इसके तकरीबन 20 नए अपडेट किए गए है आईए जानने की कोशिश करते क्या नई अपडेट है ।

Honda Sp 125 की डिजाइन और लुक

होंडा की बाइक डिजाइन के साथ लुक भी भूत जबरदस्त की देती है जिसे लोगों के दिल में राज करती है। खासतौर पर बाइक की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है पर बाइक की ग्राफिक स्लॉटी में बदल दिए गए है जिसे बाइक पहले से और बेहतरीन लुक लोगो को दीवाना बना रहे है ।

इसमें नए एलईडी हेडलैंप, डीएरअल और टेल लाइट दिए गए है जिसे रातों में सुरक्षित राइड किया जा सकता है ।
बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें स्पीडोमीटर,ओडोमीटर, टेकोमीटर और गियर पोजीसन बताया जाता है जिसे बाइक नए टेक्नोलॉजी की फीचरेसिटिक बाइक लगती है ।

HONDA SP 125
HONDA SP 125

Honda Sp 125 की इंजन और परफॉर्मेंस

बाइक नए अपडेट में 124 cc की सिंगल एयर कूल्ड इंजन दिए जाते है जो कि 7,500 आरपीएम पर 10.72 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.9 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है जिसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का जुड़ाव होता है। 11.2 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी के साथ 65 किमी प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करता हैं।Honda Sp 125 ki टॉप स्पीड 100किमी प्रतिघंटा है। बाइक की कर्ब वेइट 116 किग्रा है जिसे आराम से राइड किया जा सकता है । इसमें साइलेंट स्टार्ट acg की सुविधा मिलती है इसलिए इसे साइलेंट किलर कहा जाता हैं।

Honda Sp 125 की ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम बेहद ज़रूरी होता है इसलिए CBS ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाता है। फ्रंट व्हील में 240 mm ki डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ki ड्रम ब्रेक मिल जाती है । आरामदायक राइड करने हेतु चौड़ी सीट और फ्रंट में टेलिस्कोपइक सस्पेंशन और पीछे एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जा रहा है। सीट की ऊंचाई करीब 760mm हैं। लंबाई 2020mm और 160mm ग्राउंड क्लियरेंस मिलते है।

Honda Sp 125 की नई फीचर्स और अपडेट

बाइक में नए कुछ फीचर्स शामिल किए गए है और कुछ फीचर्स जैसे कील स्वीच, हजार्ड लाइट हटा भी दिए गए है।
Honda Sp 125 me डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं जिसमें स्पीडोमीटर , ओडोमीटर और टेकोमीटर, गियर पोजीसन,समय फ्यूल लो इंडिकेटर और ब्ल्यूटूथ कनेक्टीविटी मिलते हैं

जिसे फोन से कनेक्ट हो कर कॉल मैसेज अलर्ट और नेविगेशन अलर्ट मिलते है। बाइक के हैडलाइट में भी डिजाइन की बदलाव किए गए हैं जिसे बाइक और भी स्पोर्टी लुक देती है ।

Honda Sp 125 की किफायती प्राइस

बाइक की प्राइस अलग अलग राज्य में टैक्स के अनुसार हो सकती हैं तकरीबन 1लाख रूपये से 1.10, लाख के बीच है।

READ MORE

Triumph Speed Twin 900 Price In India 2025 कावासाकी को रेस में हराने आ रही है ट्रायम्फ की यह गजब की बाइक

Honda Stylo 160 launch date in india 2025 हीरो aur ather को गेम से बाहर करने आ रही होंडा की यह स्टाइलिश स्कूटर।

Tvs Raider 125 – सिर्फ 10000 रूपये डाउनपेमेंट करके ले जाइए ये बाइक जिनकी बेहतरीन लुक दीवाना बना देगा ।

HONDA ACTIVA 125 PRICE IN INDIA 2025 ; हौंडा ने साल के अंत में लांच किया यह अपग्रेड मॉडल जिसकी कीमत लाखो में भी नहीं।

Leave a Comment