दोस्तो अगर आप ऐसे बाइक लेने को सोच रहे हैं जो दैनिक जीवन के काम आए तथा बेहरीन स्पोर्टी बाइक के भी मौज कराए। हां जी तो आपके लिए आ गया है Honda Hornet 2.0 New Model 2025 बाइक जिसे आप राइड करके बहुत खुश हो जाएंगे क्योंकि इनमें 184.4 cc की पावरफुल अग्रेसिव इंजन मिलता है जो 130 किमी की टॉप स्पीड प्रदान करता है। बाइक इतने पॉवरफुल होने के बावजूद भी 45किमी प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती है आइए बाइक की महत्वपूर्ण जानकारी को समझे है।
Table of Contents
Honda Hornet 2.0 New Model 2025 की डिजाइन और ब्रेक
बाइक की लुक बहुत ही स्टाइलिश होने वाली है क्योंकि इनमें मस्कुल टैंक स्टाइलिश ग्राफिक दिए जाते हैं। स्पोर्टी लुक के लिए एलईडी हैडलैम्प टेललैंप और टर्न इंडिकेटर मिलते हैं। बाइक को स्मूद राइड के लिए सिंगल चैनल Abs की ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, फ्रंट में 276mm और रियर में 220mm की डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक के फ्रंट में अपसाइड डाउनफर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है जिसके जिससे आप टूटे फूटे ऑफ रोड में आराम से राइड कर सकते हैं।
Honda Hornet 2.0 New Model 2025 की फीचर्स
बाइक में कई आधुनिक फीचर्स शामिल हैं डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडो मीटर, गियर पोजीसन, ओडोमीटर टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, लो फ्यूलइंडिकेटर, फ्यूल गेज, हजार्ड लाइट इंडिकेटर, समय, सर्विस रिमाइंडर , एलइडी हेडलैंप, टेल लैंप, टर्न इंडिकेट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा मिलती है।
Honda Hornet 2.0 New Model 2025 की इंजन और परफॉर्मेंस
बाइक में हेवी पॉवरफुल अग्रेसिव इंजन मिलता है जो बाइक की राइड काफी स्पोर्ट्स बनता है इस बाइक में 184.4 cc की सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता हैं जो 8500rpm पर 17.03 bhp की अधिकतम पावर तथा 6000 rpm पर 15.9 Nm की टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक में मौजूद स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स इंजन से जोड़ती है। इसमें अशिष्ट स्लीपर क्लच की सुविधा मिलती है। 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी वाले बाइक में 1.9 लीटर रिजर्व में रहती है।
बाइक की टॉप स्पीड की बात किए जाए तो 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार कायम करती है। माइलेज के मुकाबले में भी किसी से कम नहीं 45 किमी प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती हैं। बाइक की सीट हाइट 790mm की है तथा 167mm की ग्राउंड क्लियरेंस मिलते हैं। बाइक की कर्ब वेइट 142kg हैं।
Honda Hornet 2.0 New Model 2025 की प्राइस और emi प्लान
बाइक की लुक आपको दीवाना बना देगा क्योंकि इसकी स्टाइलिश लुक और बाइक से अलग होने वाली है। बाइक कि कीमत की बात करें तो 1,66,489 रूपये है। अगर आप इसे किस्तों में खरीदना चाहते हैं तो 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर से ₹5970 रुपए की मासिक किस्त 36 महीनों में जमा करके चुकता कर सकते हैं।
READ MORE
2025 Lectrix Nduro स्टाइलिश स्पोर्टी लुक के साथ ola को मार्केट से खत्म करने आयी यह गजब की स्कूटर।