PULSAR 220 को पीछे कर रेस में आगे निकलने वाली है हीरो की ये बाइक Hero Xtreme 250R जिनका मुकाबल बेहद ही शानदार होने वाला है।
HERO XTREME 250R की इंजन और परपॉर्मेन्स
इंजन की बात करे तो सीसी का एक सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 9250 आरपीएम पर 30bhp की पावर और 7250 आरपीएम पर 25 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। जिसे 6 मैनुअल स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा हुआ है इसे 3.25 सेकंड का मात्र समय लेती है। यह एक पॉवरफुल इंजन आपको स्मूथ बाइक चलाने का अनुभव देता है।
HERO XTREME 250R की सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
बाइक में फ्रंट में 43mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है जो उबड़ खाबड़ रास्तो के गड्ढे से बचाता है। इनके ब्रेकिंग सिस्टम के लिए दोनों में ड्यूल चैनल ABS सिस्टम, डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है , इनके ब्रेक आम बाइक के आपेक्षा जयदा महतोपूर्ण होता है।
HERO XTREME 250R की फीचर्स
इस बाइक में पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमेस्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, और ट्रिप मीटर जानकारी प्रदर्षित करती है इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है जिसे आपके आने वाले कॉल और मैसेज को अलर्ट करता है तथा नेविगेशन अलर्ट देता है।
HERO XTREME 250R की प्राइस तथा माइलेज
इसकी शुरुवाती प्राइस 2 लाख से 2.20 लाख हो सकती है इसमें 35 – 40kmpl माइलेज कंपनी दावा करती है हालाँकि बाइक का माइलेज सड़क की स्थिति और आपके चलाने के तरीके पर भी निर्भर करता है।
1 thought on “PULSAR 220 को पीछे कर रेस में आगे निकलने वाली है हीरो की ये बाइक Hero Xtreme 250R जिनका मुकाबल बेहद ही शानदार होने वाला है।”