नए वर्ष में धूम मचाने के लिए Hero ने xoom 160cc मॉडल लॉन्च करने की घोषणा कर दिए है जिसे लोगो में क्रेज़ बना हुआ है क्युकी इसमें नयी फीचर्स के साथ तगड़े लुक भी देखने को मिल जाता है। ड्यूल ब्रेक सिस्टम 14 इंच अलॉय व्हील के साथ दिया जाता है आइये जानते और क्या नयी फीचर्स और खासियत दिए गए है।
Hero Xoom 160cc की इंजन और परफॉरमेंस
स्कूटर की इंजन की बात किया जाये तो इसमें 156cc लिक्विड-कूल्ड इंजन सिंगल सिलिंडर के साथ दिये जाती है जो 14bhp और 13.7Nm की पावर जेनरेट करती है। स्कूटर को टूटी फूटी सड़को से हाईवे तक आरामदेय राइड के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक्स और ड्यूल रियर शॉकअब्सॉर्बर्स दिया गया है। 0 से 60 KMPH की स्पीड क़ायम करने में लगभग 9 सेकंड का समय लग सकता है इसकी टॉप स्पीड 80 -85 KMPH हो सकती है।

Hero Xoom 160cc की टॉप फीचर्स
स्कूटर में आपको स्मार्ट न्यू फीचर दिए गए है ,स्कूटर को सेल्फ स्टार्ट के साथ रिमोट स्टार्ट का भी सिस्टम दिया गया है। डिजिटल स्पीडो मीटर ,ओडोमीटर और टेकोमीटर भी दिए जाते है तथा एलईडी हेडलैंप ,टेल लाइट और इंडिकेटर नहीं मिलते है। सीटओपनिंग के लिए बटन दिए गए है साथ में फुटरेस्ट की ही सुविधा दिए गए है। आरामदेय बैठने की सीट और उचित स्पेस जिसमे आप हेलमेट या और कुछ भी रख सकते है।

Hero Xoom 160cc की प्राइस और लॉन्चिंग डेट
Xoom 160cc के आधिकारिक तौर लॉन्चिंग डेट और प्राइस की खुलासा नहीं हो पायी है परन्तु मीडिया के अनुसार इसकी प्राइस ₹ 1,10,000 – ₹ 1,20,000 हो सकती है यह स्कूटर नए वर्ष 2025 की जनवरी महीने में लॉन्च होने की संभावना है।
