कुछ दिन पहले हौंडा ने activa e को लांच किया था , तो हीरो कैसे पीछे हो सकता है। इन्हे मुकाबला देने के लिए अपनी Hero Vida V2 Electric Scooter को लांच करा है। मार्किट में देखना होगा की कोनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर रेस सबसे आगे निकल रही है। आइये जानते है इसमें क्या खासियत और नए फीचर्स
Hero Vida V2 Electric Scooter 2025 की पॉवरफुल परफॉरमेंस
इस स्कूटर में पावर स्विंगआर्म-माउंटेड PMS मोटर से आती है जो 6 kW (8 bhp) और 26 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इन दोनों वेरिएंट V2 प्लस और V2 प्रो में 4 राइडिंग मोड – इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम आते है। V2 प्लस और प्रो की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा और 90 किमी प्रति घंटा है। V2 प्लस को 0 से 40 kmph की रफ़्तार क़ायम करने में 3.4 सेकंड तथा प्रो को 2.9 सेकंड लगता है।
Hero Vida V2 Electric Scooter 2025 की स्टाइलिश लुक और डिज़ाइन
इस Vida V2 की लुक और डिज़ाइन V1 की जैसा ही लगता है कोई खास बदलाव नहीं दिखता। परन्तु कंपनी ने दो नए रंग विकल्प दिए है जो स्कूटर को और भी आकषर्क बना रहे है।
Hero Vida V2 Electric Scooter 2025 की नई फीचर्स
स्कूटर में पहले वर्शन में आ रहे सभी फीचर को इसमें भी दिया गया है साथ में अन्य फीचर जैसे क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और बहुत कुछ शामिल किया है।
Hero Vida V2 Electric Scooter 2025 की बैटरी और रेंज
इस स्कूटर में 3 मॉडल आती है V2 Lite ,V2 Plus और V2 Pro इनमें रिमूवेबल IP67-रेटेड बैटरी पैक दी गई है। V2 Lite में 2.2 kWh ,V2 Plus में 3.44 kWh और V2 Pro में 3.94 kWh कैपिसिटी दिए गए है। Vida V2 फुल चार्ज होने के बाद 165 किमी तक की रेंज देगा।
Hero Vida V2 Electric Scooter 2025 की प्राइस और वारंटी
स्कूटर की प्राइस सिर्फ 96 हज़ार से 1,35,000 हज़ार रुपये है। स्टैंडर्ड तौर पर 5 वर्ष/50,000 तथा बैटरी पैक को 3-वर्ष/30,000 किमी वारंटी मिलती है।