अगर आप भी एक मिडिल क्लास फॅमिली से आते है और आने जाने के लिए आप एक बाइक खरीदने को सोच रहे है तो ये आर्टिकल आपकी सहायता कर सकती है क्युकी इस आर्टिकल में Hero Super Splendor XTEC की प्रभावशाली इंजन और उनके बेहतर परफॉरमेंस के साथ माइलेज , कीमत और पूरी जानकारी के बारे में बताते है।
Hero Super Splendor XTEC की इंजन और परफॉरमेंस
इस बाइक की इंजन की बात किये जाये तो इसमें सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन मिलता है जो 10.72 bhp की अधिकतम पावर और 10.6 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। जिससे 5 मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होता है। सबसे बेहतरीन बात यह है की 60kmpl की माइलेज प्रदान करता है जिसे मिडिल क्लास फॅमिली के लोग जयदा पसंद करते है। इसकी टॉप स्पीड 90kmph की है। बाइक की कुल वजन लगभग 122kg है। बाइक में सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों की सुविधा उपलब्ध है।
Hero Super Splendor XTEC की लुक और डिज़ाइन
बाइक की लुक और डिज़ाइन बेहद ही आकर्षक है। इसमें क्रोम फिनिश के साथ हीरो का 3D लोगो है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है। बाइक के हेडलाइट के ऊपर क्रोम का एलिमेंट है और इसमें LED DRL (डे टाइम रनिंग लाइट), LED हेडलाइट शामिल है , जो रातो के समय राइड करने में सुरक्षित करता है। इसमें एलईडी टेललाइट और टर्न इंडिकेटर दिए जाते है। 4 कलर्स ऑप्सन – Candy Blazing Red, Matt Grey , Black , Matt Nexus Blue साथ मौजूद है।
Hero Super Splendor XTEC की सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रन्ट में 240 mm की Disc ब्रेक मिलती है, और रेयर में 130 mm की Drum ब्रेक मिल जाते है। 457.2 mm के ट्यूबलर डायमंड टाइप के Alloy व्हील और टुबलेस टायर मिलते है तथा आरामदेय राइड के लिए आरामदाय सीट और Telescopic Hydraulic सस्पेन्शनऔर रेयर में एडजस्टेबल Hydraulic शॉक अब्सॉर्बर सस्पेन्शन मिल जाते है।
Hero Super Splendor XTEC की फीचर्स
बाइक में डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर मिलती है जिसमें स्पीडॉमीटर, ट्रिपमीटर, ओड़ोमीटर, फ्यूल गेज, कॉल/SMS अलर्ट और रियल टाइम माइलिज जैसे फीचर्स लैस होते और पास स्विच, इंजन कील स्विच, हैज़र्ड लाइट और सर्विस ड्यू इन्डिकेटर और फीचर्स दिए गए है। मोबाइल चार्ज करने हेतु usb पोर्ट मिलते है। इस बाइक में i3s टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिल जाती है।
Hero Super Splendor XTEC की प्राइस और वारंटी
इस बाइक की सुरुवाती कीमत सिर्फ 84,676 हज़ार है। इसमें 5 वर्ष या 70000km की स्टैण्डर्ड वारंटी मिलती है।
READ MORE
- Bmw G 310 Gs Price In India 2025 ; जबरजस्त परफॉरमेंस और दमदार इंजन के साथ BMW भी करने वाली यह बेहतरीन बाइक लांच , जिनकी कीमत सुन सबके होश ठिकाने लगे
- मात्र 99000 हज़ार की कीमत में हुए ये स्कूटर लांच JOY NEMO जिनकी रेंज 130KM है।