हेलो दोस्तों कैसे है आप ? , Hero कंपनी की बाइक सस्ता और सुविधाओं में अव्वल मानी जाती है। इनकी बाइक में ज्यादा मेंटेनेंस खर्च भी नहीं आता और प्रदर्शन में भी किसी से कम नहीं होती, आइए जानते है सबसे विश्वसनीय Hero कि Glamour Xtec मॉडल जो साल के अंत में अपडेट मॉडल लॉन्च किए गए आइए जानते है क्या नई खासियत दिए गए और इसकी प्राइस क्या हैं।
Hero Glamour Xtec की इंजन और परफॉर्मेंस
Hero Glamour Xtec बाइक को सबसे विश्वसनीय मॉडल्स में से एक माना जाता है।Hero ने इसे अपडेट कर 125cc का बीएस-6 इंजन दिए है. जो XSens प्रोग्राम्ड फ़्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है.। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.7 bhp की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। बाइक में i3S (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) जैसे फ़ीचर भी दिए गए है। कंपनी 7% माइलेज ज़्यादा दावा करती है, 10लीटर की टैंक फुल करने के बाद बाइक 570 किमी की रेंज प्रदान करेगी।
डिजाइन और लुक
Hero Glamour Xtec की डिजाइन बेहद ही आकर्षित रखी गई है। बाइक को इस तरीके से डिजाइन किए गए की नए युवाओं से बुजुर्गों लोग आराम से राइड कर सके । बाइक में दिए गया x कट डीआरएल, मस्कुलर टैंक और खूबसूरत एलईडी हेडलैंप बाइक में चार चांद लगा देते है। वैसे बाइक में 4 कलर ऑप्शन दीए जाते है।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
Hero Glamour Xtec के 2 वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे डिस्क और ड्रम । डिस्क ब्रेक वेरिएंट में सिंगल चैनल Abs ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाता है। रियर में 130mm के ड्रम ब्रेक मिलते है और ड्रम ब्रेक वेरिएंट में 130mm के दोनों ओर ड्रम ब्रेक मिलते है। आरामदायक राइड के लिए लंबी सीट , फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक्स सस्पेंशन मिलते है।
नए टेक्नोलॉजी के फीचर्स
Hero Glamour Xtec में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ,टेकोमीटर , ट्रिप मीटर और गियर पोजीसन लो फ्यूल इंडिकेटर मिलते है।बाइक को मोबाइल से कनेक्ट के लिए ब्ल्यूटूथ कनेक्टीविटी दिए जाते है जिसमें कॉल मैसेज अलर्ट और नेविगेशन अलर्ट के लिए ऐप दिए गए है। बाइक में एलईडी हेडलैंप, डीएरअल, हेलोजन इंडीकेटर टेल लैंप मिल जाते हैं।
Hero Glamour Xtec की किफायती प्राइस
बाइक में 2 वेरिएंट दिए गए है डिस्क ब्रेक वेरिएंट की प्राइस 1,05,748 रूपये और ड्रम वेरिएंट की ₹ 94,516 की रखी गई है।