मित्रो अगर आप भी एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने को सोच रहे है जिसकी रेंज ज्यादा हो , स्टाइलिश लुक हो, स्कूटर की परफॉर्मेंस लाजवाब हो तो ऐसे में आपके लिए Brisk Ev Scooter एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। क्योंकि इनमें 200 किमी की रेंज और नई फीचर्स मिल रहे है आइए स्कूटर के जानकारी को संक्षिप्त में जानते है।
Brisk Ev Scooter की बैटरी और रेंज
स्कूटर की बैटरी की बात करे तो इसमें 4.5kwh की बैटरी मिल जाती है जो 200किमी की रेंज प्रदान करती हैं l बैटरी को स्कूटर के फ्लोर बोर्ड में फिक्स किया गया है जिसे स्कूटर में काफी स्पेस मिल जाती है। इसमें 5.5kwh की मोटर लगी हुए है पीक पावर और 22nm की टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें बढ़िया मोटर दिया गया जिसमें काफी बैटरी बड़ी आती है । इसे 0 से 100प्रतिशत चार्ज करने में 7 घंटे का समय लेती है।
डिजाइन लुक और फीचर्स
Brisk Ev Scooter की लुक काफी आकर्षित है। स्कूटर को स्पोर्टी देने के लिए एलईडी हैडलैम्प, डीआरएल, टर्न इंडिकेटर, 7 इंच का टच स्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले जिसके स्पीडोमीटर, रेंज, मैप, डॉक्यूमेंट सेव, म्यूजिक कंट्रोल , नजदीकी चार्जिंग स्टेशन और फाइंड माई स्कूटर का भी फीचर्स दिया हैं तथा इसमें 3 राइडर मॉड के साथ रिवर्स मोड भी दिया जाता है। स्कूटर में 30 लीटर की बड़ी बूट स्पेस मिल जाता है जिसमें आप हेलमेट और जरूरी सामान को आसानी से रख सकते है।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन
Brisk Ev Scooter में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया और फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए है। आरामदायक राइड के लिए चौड़ी सीट, फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है बाइक की टॉप स्पीड 94किमी प्रतिघंटा तथा 0 से 40 किमी की रफ्तार कायम करने में 3.6, सेकंड का महज समय लगता है।
Brisk Ev Scooter की प्राइस और लॉन्च डेट
स्कूटर की शुरुवाती कीमत ₹1,39,000 रूपये रखा गया है इसे आप 333 रूपये में प्री बुकिंग कर सकते है जो रिफंडेबल है। स्कूटर को आप ऑनलाइन बुक भी कर सकते है। बुकिंग के लिए Brisk की ऑफिसल वेबसाइट पर जाए ।