Bajaj Pulsar Ns200 Price In India 2025 : आखिरकार आ ही गई सबकी पसंदीदा बाइक, नए अपडेट के साथ

अगर आप भी स्पोर्टी बाइक के चाहते है तो साल 2025 में आ रही है बजाज की Pulsar ns200 जिसकी स्टाइलिश लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस राइडर को लुभा रही आइए जानते है क्या है नई अपडेट और PulsaBajaj Pulsar Ns200 Price In India 2025 के बारे में

Bajaj Pulsar Ns200 की पावरफुल engine और परफॉर्मेंस

इंजन मिलती है जो 24.13 bhp की पावर और 18.74 Nm का टॉर्क जनरेट करती है जिसमें 6 गियरबॉक्स का जुड़ाव होता है। बाइक की टॉप स्पीड 150kmph की हो सकती है।बाइक की कुल वजन लगभग 158 किग्रा है। इसमें सिर्फ सेल्फ स्टार्ट का ही विकल्प मिलता है ।

Bajaj Pulsar Ns200 की डिज़ाइन और लुक

बाइक की लुक बेहदी ही डेसिंग और स्टाइलिश स्पोर्टी लुक है जो बेहद ही राइडर्स को आकर्षित करती है। बाइक में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए है। बाइक में 4 कलर्स ऑप्शन देखने को मिल सकते है। ब्लैक कलर्स की डिमांड ज्यादा बताई जा रही है ।

Bajaj Pulsar ns200
Bajaj Pulsar ns200

Bajaj Pulsar Ns200 की फीचर्स

बाइक में आधुनिक नई टेक्नोलॉजी फीचर्स दिए गया है, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में जिसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप और ब्लूटूथ कनेक्टिविट कॉल , मैसेज अलर्ट, नेविगेशन, समय अन्य फीचर्स से लैस है। रातों के समय सुरक्षित राइड के लिए एलईडी हैडलैम्प टेललैंप और टर्न इंडिकेट भी दिए गए है। बाइक में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिए जाते है ।

Bajaj Pulsar Ns200 की प्राइस

इस बाइक की शुरुवाती प्राइस 1.57 लाख से 1.85 लाख है ।

READ MORE

Leave a Comment