BAJAJ की Pulasr 125 मॉडल लोगों को बेहद पसंद आती है इसके क्लासिक स्पोर्टी लुक लोगो को बहुत भाती है।नए वर्ष में कस्टमर की डिमांड देखते हुए बजाज ने अपडेट किया है इस मॉडल में कार्बन एडिशन में 2 कलर के साथ पेशकश किए हैं ब्लैक और ब्ल्यू तथा रेड एंड ब्ल्यू साथ में नए ग्राफिक शामिल किए गए जिसे बाइक और भी प्यारा और भौकाल लग रह है। आइए बाइक की नए अपडेट के बारे में संक्षिप्त में जानते है ।
BAJAJ Pulsar 125 इंजन और परफॉर्मेंस
Bajaj Pulasr 125 का भौकाल तो शुरू से रहा है पब्लिको के बीच इस बाइक में 124.58 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 12 पीएस की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 11 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। जिसमें 5 गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में 11.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी तथा इसमें 50किमी प्रति घंटा की माइलेज प्रदान करती है। BAJAJ pulsar 125 की टॉप स्पीड 100 किमी प्रतिघंटा की है। बाइक में आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है।
डिजाइन और लुक
BAJAJ pulsar 125 की क्लासिक लुक लोगो को बेहद पसंद आती है। बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए पायलट लाइट दिए गए है और साथ में हेलोजन हेडलैंप, टेल लैंप, टर्न इंडिकेट दिए जाते है । बाइक 2 कलर ऑप्शन में आती हैं ब्लैक ब्ल्यू कॉम्बिनेशन और ब्लैक रेड कॉम्बिनेशन। आरामदायम राइड के लिए पिलियन सीट , फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में ट्विन गैस शॉक्स मिलते है। सुरक्षित राइड करने हेतु फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं।
नई अपडेट फीचर्स
BAJAJ pulsar 125 में आधुनिक फीचर्स शामिल किए गए है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जिसमे स्पीडोमीटर ओडोमीटर, टेकोमीटर ,ट्रिप मीटर ,गियर पोजीसन ,समय , सर्विस रिमाइंडर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर और हजार्ड लाइट इंडिकेटर, हेलोजन हेडलैंप , टेल लाइट, टर्न इंडिकेटर ,किल स्विच , मोबाइल चार्ज करने हेतु usb पोर्ट , स्टार्ट करने के लिए सेल्फ और किक दोनों, ब्ल्यूटूथ कनेक्टीविटी जिसमें आपके फोन पर आने वाले कॉल मैसेज अलर्ट, अन्य फीचर्स से लैस किया गया है यह बाइक।
BAJAJ की Pulasr 125 की प्राइस और फाइनेंस
बाइक की कीमत की बात किए जाए तो इसका प्राइस 1.14 लाख रुपए लगभग। अगर आपका बजट इतना नहीं है तो फाइनेंस करा सकते है जिसे आपके मासिक किस्तों पर पर जमा कर चुकता किया जा सकता हैं।
READ MORE
Honda Dio 125 New Model Price 2025 जानिए नए कीमत और 45 किमी माइलेज के साथ हो रही है लॉन्च।