कुछ दिन पहले ही हौंडा ने एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया था इसी को देखते हुए मार्किट में आयी है। Bajaj Chetak Electric scooter .लोग इसे activa e की कड़ी टक्कर समझ रहे है क्युकी इनमे भी 3.2 kWh की बैटरी दिए गयी है जिसे इसकी रेंज लम्बी हो गयी है आइये जानते है इसमें दिए फीचर्स ,रेंज और प्राइस के बारे में।
Bajaj Chetak Electric scooter 2025 की डिज़ाइन
इस स्कूटर में खास तौर पर डिज़ाइन के लिए एक नए चेचिस डिज़ाइन किया है जिसमे बूट स्पेस पहले से बड़ा कर दिया गया है जिसे बैटरी क्षमाता बढ़ाने का अवसर देखा जा सकता है जिसे चार्ज करने पर लम्बी रेंज मिल सकती है।
Bajaj Chetak Electric scooter 2025 की फीचर्स
इस स्कूटर में डिजिटल इंस्टूमेंटल क्लस्टर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जिसमे नेविगेशन ,बैटरी चार्ज इंडिकेटर ,रेंज किलोमीटर , पुश बटन स्टार्ट ,एलईडी हेडलैम्पस ,टेललाइट , आरमदायक सीट जैसी फीचर्स से लैस किये गए है।
Bajaj Chetak Electric scooter 2025 की प्राइस और रेंज
स्कूटर को 4 वेरिएंट में पेशकश की गयी है। जिसकी कीमत 1.0 लाख से 1.56 लाख तक रखी गयी है और इसमे 123-137 किमी की रेंज कंपनी दावा कर रही है।