दोस्तो इस महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दिए हैं। पेट्रोल की भाव दिन पर दिन बढ़ते जा रहा हैं। इसी को देखते हुए ather एक ऐसे स्कूटर को लॉन्च किया है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 161 किमी की माइलेज प्रदान करेगी। स्कूटर को चार्ज करने में महज 5 घंटे 45 मिनट का समय लेगी। स्कूटर की रफ्तार पेट्रोल वर्शन के स्कूटर के बराबरी का हो देखने को मिल जाएगा। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रतिघंटा की है। आइए 2025 ather 450x स्कूटर में मिले खूबियां और परफॉर्मेंस को जानते हैं।
Table of Contents
2025 Ather 450x की डिजाइन तथा फीचर्स
इस स्कूटर की लुक बहुत ही आकर्षक है। स्कूटर को देख कर यह बोल सकते है कि पेट्रोल वर्शन वाली स्कूटर है क्योंकि इसमें दिए गए स्पेस आपको कंफर्ट फील करता है। स्कूटर में 7 इंच के टच स्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले मिल जाएगी जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, बैटरी , रेंज , हजार्ड लाइट इंडिकेटर, एवरेज स्पीड, समय अंदर सीट स्टोरेज 22 लीटर की तथा बूट लाइट , लाइव चार्जिंग स्टेटस, usb पोर्ट, रिवर्स मोड , पार्किंग अशिष्ट, जीपीएस नेविगेशन और मोबाइल कनेक्टीविटी जिसे कॉल मैसेज अलर्ट, वाट्सअप नोटिफाई शो होगा।
2025 Ather 450x की ब्रेकिंग और सस्पेंशन
स्कूटर में cbs ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। फ्रंट में 200mm की डिस्क और रियर में 190mm की डिस्क ब्रेक दिए गए है। स्कूटर में एंटी लॉक्स सिस्टम भी मिल जाते हैं। स्कूटर के ब्रेक को थोड़े देर पकड़ने के बाद स्कूटर एक ही जगह पर स्थिर हो जाती है जिसे आप ढलान पर भी खड़ी कर सकते हैं। स्कूटर को इस प्रकार से बनाया गया है जिसे आप हाइवे से गांव के टूटे रास्तों पर आराम से राइड कर सकते। आगे में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। जिसे झटकों से बचाया जा सकता है।
2025 Ather 450x की बैटरी और रेंज
इस स्कूटर के टॉप मॉडल में 6.4 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई हैं तथा 3.7kwh की लिथियम आयन फिक्स्ड बैटरी मिलती है जो फुल चार्ज होने में 5.45, घंटे की समय लेती है। एक बार फुल चार्ज करने पर 161 किमी की रेंज प्रदान करती हैं। इसमें 350w की पोर्टेबल चार्जर उपलब्ध कराए जाते हैं जो 80% चार्ज करने में 4.3 घंटे का समय लेती है। बाइक में 5 राइड्स दिए गए है रेप, स्पोर्ट,राइड , ईको तथा स्मार्ट ईको तथा 12इंच अलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर के साथ 111.6 kg की कर्ब वेइट है।
2025 Ather 450x की किफायती प्राइस और बुकिंग डेट
स्कूटर की लुक बेहद ही शानदार है आप इसे 2500 रुपए जमा करके आज से ही बुक कर सकते हैं। स्कूटर की प्राइस इस प्रकार हैं।
Model | Price (₹) | Range (किमी) |
---|---|---|
Ather 450S | ₹ 1.30 लाख | 115 किमी |
Ather 450X 2.9KWH | ₹ 1.47 लाख | 145 किमी |
Ather 450X 3.7KWH | ₹ 1.57 लाख | 165 किमी |