Kawasaki Ninja 1100SX Price In India 2025: लो एक बार से फिर से दिल पर राज करने आ गई कावासाकी की ये सुपरबाइक

Kawasaki लवर्स लवर्स के लिए एक नए अंदाज में सुपरबाइक की घोषणा हो गई है Kawasaki Ninja 1100SX , जिसमें 1099 cc की इंजन जो 9000 rpm पर 134.1 bhp की पावर जनरेट करती है, बाइक में 6 स्पीड मैनुअल गियर दिए गए है।dual channel abs ब्रेकिंग सिस्टम और नए फीचर्स से लैस किए गया है आइए Kawasaki Ninja 1100SX Price In India 2025 बाइक की पूरी जानकारी विस्तृत में समझते है।

KAWASAKI NINJA 1100 SX
KAWASAKI NINJA 1100 SX

Kawasaki Ninja 1100SX की डिज़ाइन और स्टाइलिश लुक

बाइक में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया पर ट्विन एलईडी हेडलाइट्स के साथ एक शार्प फ्रंट फेयरिंग, एक मस्कुलर फ्रंट फेयरिंग, एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और स्प्लिट सीट्स और स्प्लिट ग्रैब हैंडल के साथ एक फ्लोटिंग टेल सेक्शन शामिल है। बाइक एक ही वेरिएंट में आती है। कावासाकी की विरासत बढ़ते हुए इस बाइक को लॉन्च की है।

Kawasaki Ninja 1100SX की पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस

1000SX के 1,043cc मोटर की जगह नया 1,099cc,, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-4 इंजन दिया गया है। नया मोटर 9,000rpm पर 134 bhp और 7,600rpm पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। जिसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स का जुड़ाव है। लंबी दूरी तय करने हेतु पांचवीं और छठी गियर दिए है। बाइक की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है तथा कुल वजन 238 किलोग्राम है। 820 mm की सीट ऊंचाई तथा135 mm मिमी ग्राउंड क्लियरेंस 2100 mm की लम्बाई , 805 mm की चौड़ाई और 1225 mm की उचाई दिए जा रहे है। ट्विन तुबे अलुमुनियम फ्रेम की चेचिस आती है। 17.8 किमी प्रति लीटर की माइलेज और 4 राइड ऑप्सन Sport, Road, Rain and Rider दिए जाते है। युवाओ में क्रेज़ बहुत है इस बाइक को ले कर।

READ ; Hero Super Splendor XTEC ; मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेहद खास है ये बाइक जिनकी माइलेज का कोई जवाब नहीं।

Kawasaki Ninja 1100SX की ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

सुपरबाइक की स्पीड जितनी होती है उनकी ब्रेकिंग सिस्टम उतना है शानदार होती इसलिए बाइक के फ्रंट व्हील में 300 mm की डिस्क और रियर में 260 mm की ड्यूल चैनल abs ब्रेकिंग सिस्टम और कावासाकी एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। आरामदायक राइड हेतु इसमें एडजस्टेबल 41 मिमी यूएसडी शोवा फ्रंट फोर्क्स और रियर में ओहलिन्स एस36 एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। 17inch अलॉय व्हील के साथ टुबैलेस त्येर मिलती है।

READ ; Honda SP 125 ; बेहतरीन पर्फोर्मस के साथ मार्किट में छा रही है ये 125cc की बाइक, जिनकी कीमत की लाखो से कम , 60KM प्रतिलीटर माइलेज के साथ

Kawasaki Ninja 1100SX की फीचर्स

बाइक में नए फीचर्स शामिल किये गए है। 4.3 इंच का डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर जिसमे स्पीडोमीटर , ओडोमीटर ,फ्यूल गॉज ,हजारर्ड वररिंग ,टेकोमीटर , कॉल और मैसेज अलर्टस और गियर इंडिकेटर अन्य फीचर्स से लैस किये गए है। रातो में सुरक्षित राइड के लिए एलईडी हेडलैम्प्स , टेल लैम्प्स , और टर्न इंडिकेटर मिलती है। पावर मोड , क्रूस कंटोरल जैसी नयी टेक्नोलॉजी ही भी मौजूद है।

Kawasaki Ninja 1100SX की किफायती प्राइस

बाइक की प्राइस 13.49 लाख रुपये तय किये गयी है। मेटैलिक मैटे ग्रैफीन स्टील ग्रे/मेटालिक डियाब्लो ब्लैक कलर स्कीम में उपलब्ध होगी।

READ MORE

Pulsar N125 bike price in india 2025 : स्पोर्टी लुक और नए अपडेट के साथ एक बार फिर से दिल पे राज करने आ रही।

Bajaj Pulsar Ns200 Price In India 2025 : आखिरकार आ ही गई सबकी पसंदीदा बाइक, नए अपडेट के साथ

Tvs ronin price in india 2025 : दमदार इंजन के साथ एक बार फिर से हड़कंप मचाने आ रही ये बाइक जिनकी लॉन्च से पहले बोलबाला है।

Leave a Comment