KTM 390 Adventure 2025 : एडवेंचर लवर्स बाइक राइडर्स के लिए होने वाला है ये बाइक लांच। जिनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन सुन कर छूटे सबके पसीने

अगर आप भी एडवेंचर और ऑफरोअडिंग के चाहते है तो साल के शुरुवाती महीने जनवरी में होने वाली है KTM 390 Adventure बाइक इनके खास स्पेसिफिकेशन लवर्स को लुभा रहे है, अगर आप भी KTM लवर्स है। तो ये आर्टिकल आपके लिए है जानिए क्या है इस बाइक में खासियत

KTM 390 Adventure 2025 की डिज़ाइन

इसका बाइक की डिज़ाइन में LED DRLs से घिरी दोहरी एलईडी हेडलाइट्स है , जिसके ऊपर एक लम्बी विंडो स्क्रीन दिया गया है और इसमें एक TFT डिस्प्ले, एक काले रंग का फ्रेम, नारंगी और सफेद रंग में रंगी हुई बॉडी, नीले रंग की हाइलाइट वाली LED टेललाइट्स और रियर ब्लिंकर भी हैं।

KTM adventure 390 bike
KTM adventure 390 bike

KTM 390 Adventure 2025 की इंजन और परफॉरमेंस

बाइक की इंजन की बात किया जाये तो इसमें 399cc LC4c इंजन लगी हुई है जो 44.25bhp और 39.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है जिसमे 6 स्पीड गियरबॉक्स जुड़े हुए है। इसमे द्विशात्मक किकशिफ्टर दिया है जिसे गियर परिवर्तन में कलच लिवर का उपयोग समाप्त किया जाये।

KTM adventure 390 bike
KTM adventure 390 bike

KTM 390 Adventure 2025 की फीचर्स

इस बाइक में विशिषट रूप से क्रूज़ कंट्रोल दिया जाता है जो आराम और बेहतर माइलेज देने की पूरी कोसीस करती है तथा बाइक की गति को सेट किया जा सकता है जिसे राइडर थोड़ा आराम महसूस करते है। इसमें कॉर्नरिंग क्रूज़ कंट्रोल देखने को भी मिल जाते है जिसे सड़क में आये मोड पर मुड़ते समय बाइक अपनी गति खुद से एडजस्ट कर लेती है। एलईडी लाइटिंग भी दिये जा सकते है इससे रात में राइड करने में आराम मिलता है।

KTM adventure 390 bike
KTM adventure 390 bike

KTM 390 Adventure 2025 की माइलेज और प्राइस

बाइक की एक्सपेक्टिंग प्राइस 4.30 लाख से 4.50 लाख हो सकता है। इस बाइक की माइलेज 32KMPL होने की दावा किया जा रहा है। ये बाइक 2025 की जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है।

Read More

Leave a Comment