APACHE को टक्कर देने आया एक ऐसा बाइक जिसकी कीमत सिर्फ 1.40 लाख आइये जानते क्या ऐसी खासियत। Bajaj Pulsar N160

अगर आपका भी बजट थोड़ा काम है और आप भी APACHE जैसी बाइक लेना चाहते है तो हम आपके लिए एक ऐसे बाइक ले कर आये है जिसमे दमदार इंजन , बेहतरीन फीचर , स्टाइलिश लुक और स्पोर्टी बाइक के मज़े है हम बात कर रहे Bajaj Pulsar N160 नए अंदाज में मौजूद है आइये जानते है क्या है इसमें खासियत

Bajaj Pulsar N160 की प्रभावशाली इंजन –

Bajaj Pulsar N160 में 164.82 cc का सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 15.8 BHP की पावर और 14.7 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जिसमे 5 मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ गया है। इसे 0 से 60 KMPH की रफ़्तार कायम में महज़ 5.24 सेकंड का समय लगता है।

BAJAJ PULSAR N160
BAJAJ PULSAR N160

Bajaj Pulsar N160 की डिज़ाइन-

इस बाइक में कुछ खास बदलाव नहीं किये गए है लेकिन इन्हें नए कलर और ग्राफिक्स के साथ पेश किया है. दोनों बाइक्स में LED डे रनिंग लाइट्स, बाय-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और मस्कुलर डिजाइन दिया गया है।

BAJAJ PULSAR N160
BAJAJ PULSAR N160

Bajaj Pulsar N160 की फीचर्स-

इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस , 3 ड्राइविंग मोड – रोड ,रेन, और ऑफ़-रोड, ब्लूटूथ एनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टेलिस्कोपिक फ़्रंट फ़ोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक ऑब्ज़र्वर, 17 इंच के अलॉय व्हील, ट्विन LED DRLs, शार्प टैंक एक्सटेंशन, एक स्टब्बी एग्जॉस्ट, जैसी फीचर दिए गए है

BAJAJ PULSAR N160
BAJAJ PULSAR N160

Bajaj Pulsar N160 की प्राइस एंड माइलेज-

बाइक की प्राइस 1.30लाख से 1.40 लाख तक है। 59.9 KM प्रति लीटर माइलेज की कंपनी दावा करती है।

READ MORE

Leave a Comment