दोस्तो अगर आपका दैनिक काम लंबी दूरी तय करना है और आप इस महंगे जमाने में पेट्रोल भरते परेशान हो गए है तो यह बाइक आपके लिए बेहद अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इनमें ज्यादा माइलेज देखने को मिल जाता और इसमें 110cc की इंजन , कंपार्टबलिटी के लिए सीट और सस्पेंस मिल जाते है। आइए बाइक के बारे में जानकारी लेते है।
Bajaj Platina 110 की इंजन और परफॉर्मेंस
बाइक में 115.45 cc का 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन होता है. यह इंजन DTS-i टेक्नोलॉजी के साथ आता है तथा इंजन 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है । इसमें 5 गियर बॉक्स का जुड़ाव करता है। बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी दिए गई है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रतिघंटा की है। Bajaj Platina 110 में 70किमी प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करती है।
डिजाइन और फीचर्स
बाइक के नए अपडेट में कुछ खास बदलाव नहीं किया पर बाइक में स्टैंडर्ड ग्राफिक शामिल किए गए जिसे बाइक पहले से और आकर्षित लगता है। Bajaj Platina 110 मे एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया जिसमें स्पीडोमीटर दिए है। बाइक में अन्य फीचर्स भी मिलते है फ्यूल गेज , ओडोमीटर , ट्रिप मीटर और हेलोजन हेडलैंप टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर मिलती है। बाइक में किक और सेल्फ दिनों से स्टार्ट की सुविधा दिए गई है।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन
Bajaj Platina 110 में CBS ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए है। फ्रंट व्हील में 130mm की ड्रम और रियर में 110mm के ड्रम ब्रेक मिलते है। लंबी दूरी करने के लिए आरामदायक चौड़ी सीट तथा फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे में नाइट्रस कनस्तर रियर सस्पेंशन मिलते है। बाइक में 17इंच के अलॉय , ट्यूबलैस टायर दिए जाते है और सीट की ऊंचाई 807mm हैं जिसे बाइक को अच्छे से कंट्रोल किया जा सकता है।
Bajaj Platina 110 की किफायती प्राइस और कलर ऑप्शन
बाइक की कीमत ₹ 86,036 है जिसमें 6 कलर ऑप्शन मिलती है।