दोस्तो हेवी इंजन के लिए रॉयल एनफिल्ड का नाम हमेश लिया जाता है लेकिन Aprilia की तरफ से एक ऐसे बाइक का आगमन होने वाला है जिसकी प्रभावशाली इंजन के आगे किसी की नहीं चल सकती हैं। इस बाइक में 457cc की हैवी पावरफुल इंजन दिया जाता हैं तथा इसकी मस्कुलर बॉडी, स्टाइलिश लुक से लोगों के दिल जीत लेगी। बाइक में कई आधुनिक फीचर्स शामिल किए गए है जिसे बाइक नए टेक्नोलॉजी से भरपूर रहेगी। दोस्तो अगर आप भी स्पोर्टी बाइक लेने को सोच रहे तो थोड़े दिन का सब्र रखे आइए जानते है क्या खासियत के कारण लोगो की दिलचस्पी है।
Table of Contents
Aprilia Tuono 457 की स्टाइलिश ,स्पोर्टी लुक और फीचर्स
बाइक की लुक बेहद ही शानदार होने वाला है। बाइक में नए डिजाइन के मस्कुलर टैंक और ग्राफिक दिया गया है। 5 इंच TFT LCD डिसप्ले मिलता है जिसमें स्पीडोमीटर,ओडोमीटर , टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीसन, लो फ्यूल, हजार्ड लाइट, रातों को अच्छी प्रदर्शन के लिए एलईडी हेडलैंप, डीएरअल, टर्न इंडिकेटर और मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए ऐप और बहुत कुछ नए टेक्नोलॉजी शामिल है। बाइक में रीडिंग मोड, ट्रैक्सन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर भी मिल सकते हैं। बाइक में 800mm की सीट हाइट और 159 kg की dry वेइट के साथ आ सकती हैं।
Aprilia Tuono 457 की इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम
Aprilia Tuono 457 में हेवी इंजन दिया गया है जिससे आप पहाड़ों और समतल जगहों में आसानी से राइड कर सकते हैं। इंडियन सड़कों परको देखते हुए यह बाइक बनाया गया है। इस बाइक में 457 सीसी का लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, DOHC, सिंगल सिलेंडर इंजन होता है। जो 9400 rpm पर 47.58ps की अधिकतम पावर तथा 6700 rpm पर 43.5nm की टॉर्क जनरेट करता है।
बाइक में आरामदायक राइड के लिए चौड़ी सीट तथा बढ़िया फुट रेस्ट मिल जाता हैं। बाइक में जितना हैवी इंजन दिया गया है उतना ही हाई परफार्मेंस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, फ्रंट में 320 एमएम की और रियर में 220मम की डिस्क ब्रेक मिलते है। इसमें डुअल चैनल Abs ब्रेकिंग के साथ आती है जो बाइक को स्किडिंग करने से बचती है। बाइक की राइडिंग गुणावता और स्थिरता को कायम करने के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन मिलता है जो ऊबड़ खाबड़ रास्तों से बेहतर स्थिरता को बनाए रखता है। जबकि रियल में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं जो जो बाइक की पिछले हिस्से को कंट्रोल तथा आरामदायक बनता है।
Aprilia Tuono 457 की प्रिंस और लॉन्च डेट
इस बाइक की लॉन्च की अपडेट यह बताता रही है कि जुलाई 2025 में हो सकती हैं । बाइक की एक्सपेक्ट प्राइस ₹4लाख रूपये हो सकती है।
READ MORE
Lectrix Nduro स्टाइलिश स्पोर्टी लुक के साथ ola को मार्केट से खत्म करने आयी यह गजब की स्कूटर।